बुलडोज़र बर्बरता का प्रतीक है, क़ानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता है
सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “सुप्रीम कोर्ट ने 2 साल देर से ही सही, लेकिन बुलडोज़र चलाने की घटिया प्रथा के ख़िलाफ़ तीखी टिप्पणी की है – इसका स्वागत होना चाहिए। सही कहा कोर्ट ने आरोपी की सज़ा निर्दोष परिवारों को नहीं मिलनी चाहिए।”
घर अवैध कैसे हो सकता है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “HLRN का अनुमान है कि स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार ने 2022 और 2023 में 1.53 लाख घरों को बुलज़ोडर से ढहा दिया। जिसके चलते गांव, देहात और शहर में क़रीब 7.38 लाख लोग बेघर हो गए। आख़िर किसी आरोपी की घर या दुकान या होटल अचानक अवैध कैसे हो जाता है, एक ही दिन में अवैध निर्माण ढहाए जाने की सारी प्रक्रियाएं भी कैसे पूरी कर ली जाती हैं?”
बुलडोज़र बर्बरता का प्रतीक है
सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की बुलडोजर नीति पर हमला बोलते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “सच यह है कि अधिकांश जगह बुलडोज़र निरंकुश सरकारें नफ़रत की आंधी को हवा देने के लिए चला रही हैं, एक वर्ग विशेष ख़ासकर मुसलमानों के घरों पर चलाए जा रहे हैं। असल में बुलडोज़र बर्बरता का प्रतीक है, क़ानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाता है और कोर्ट कचहरियों पर एक करारा तमाचा है।”
ग़ैर क़ानूनी हरकतें अपराधी करते हैं
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “बुलडोज़र चलाने जैसी ग़ैर क़ानूनी हरकतें अपराधी करते हैं, चुने हुए मुख्यमंत्री नहीं। बुलडोज़र वाले बाबा और उनकी इस बर्बरता की नक़ल करते BJP की बाक़ी कठपुतलियों, प्रशासन कीजिए पाप नहीं, क्योंकि घर हिंदू का हो या मुसलमान का – बनवाने में एक उम्र लग जाती है।”
इस मामले पर राहुल गांधी ने भी के एक्स पोस्ट
राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा “भाजपा की असंवैधानिक और अन्यायपूर्ण ‘बुलडोज़र नीति’ पर सर्वोच्च न्यायालय की टिप्पणी स्वागत योग्य है। बुलडोज़र के नीचे मानवता और इंसाफ को कुचलने वाली भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा अब देश के सामने बेनक़ाब हो चुका है।”
‘भय का राज’ स्थापित करने की मंशा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “बेलगाम सत्ता का प्रतीक बन चुके बुलडोज़र ने नागरिक अधिकारों को कुचल कर कानून को निरंतर अहंकार भरी चुनौती दी है। ‘त्वरित न्याय’ की आड़ में ‘भय का राज’ स्थापित करने की मंशा से चलाए जा रहे बुलडोज़र के पहियों के नीचे अक्सर बहुजनों और गरीबों की ही घर-गृहस्थी आती है।”
देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा
राहुल गांधी ने आगे कोर्ट से स्पष्ट दिशा निर्देश की उम्मीद रखते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “हम अपेक्षा करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस अति संवेदनशील विषय पर स्पष्ट दिशा निर्देश जारी कर भाजपा सरकारों के इस लोकतंत्र विरोधी अभियान से नागरिकों की रक्षा करेगा। देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा, सत्ता की चाबुक से नहीं।”
क्या भाजपा अपराधियों के घरों को तोड़ कर उसके परिवार को भी आर्थिक रूप से सजा दे रही है? भाजपा सरकार के बुलडोजर एक्शन पर आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।