दिल्ली की कानून व्यवस्था पर BJP की केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा की केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा “जो हालात मुंबई में सुने जाते थे जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे। वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं। कानून व्यवस्था के ऐसे हालात क्यों हो गए इसका जवाब BJP की केंद्र सरकार को देना चाहिए।”
गोलियां चला कर 2 लोगों की हत्या
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “कल जब पूरा देश दिवाली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीवाली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चला कर 2 लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है, बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है।”
केंद्र की BJP सरकार को देना ही होगा
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “गुजरात की जेल में बैठे Gangsters जहां मोबाइल पहुंच ही नहीं सकता वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं? इसका जवाब केंद्र की BJP सरकार को देना ही होगा।”
दिवाली मना रहे दो लोगों की सरेआम हत्या
AAP ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “BJP की लचर क़ानून व्यवस्था से दिल्ली के शाहदरा में एक परिवार की दिवाली की खुशी मातम में बदली, बीजेपी के नकारेपन के कारण ठप हो चुकी क़ानून व्यवस्था के कारण कल रात दिवाली मना रहे दो लोगों की सरेआम हत्या कर दी गई। बीजेपी की केंद्र सरकार 24 घंटे दिल्ली के लोगों के काम रोकने की कोशिश करती रहती है अगर वो इतनी मेहनत क़ानून व्यवस्था सुधारने में लगाती तो हर दिन हत्याएं, Gang War और लूटपाट ना हो रही होती।”
बीजेपी दिल्ली चलाने के लिए एक मौक़ा मांगती है
AAP ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट में आगे लिखा “BJP के राज में दिल्ली की क़ानून व्यवस्था चरमराई। जब पूरा देश दिवाली मना रहा था, तब शाहदरा में एक परिवार पर गोलीबारी कर 2 लोगों की हत्या कर दी गई, एक बच्चा गंभीर है। बीजेपी दिल्ली चलाने के लिए एक मौक़ा मांगती है लेकिन इनसे दिल्ली की क़ानून व्यवस्था तक नहीं संभल रही है।”
भाजपा की कानून व्यवस्था और दिल्ली में इस कांड को लेकर आपके क्या मत हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।