देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा सरकार की नीतियों पर तंज कसते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिखा “देश के अलग अलग राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। मैं ये पूछना चाहता हूँ कि प्रधानमंत्री मोदी जी सुरक्षा के इतने संवेदनशील मुद्दे पर चुप क्यों हैं? इस पूरे मसले पर मोदी सरकार ने अब तक क्या काम किया है? सुरक्षा के लिए क्या क्या कदम उठाये गए? ये धमकियाँ देने वाले कौन हैं और इनका इतना दुस्साहस कैसे हो गया? देश के प्रधानमंत्री मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह को सामने आकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।”
देश दहशत, डर और भय से विचलित
AAP नेता संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार में सुरक्षा की ये हालत है कि देश दहशत, डर और भय से विचलित है।
-Airlines को उड़ाने की धमकी मिल रही है
-मंदिरों को उड़ाने की धमकी मिल रही है
-स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिल रही है
यहां तक कि मोदी सरकार में देश की संसद तक सुरक्षित नहीं है।”
आयुष्मान भारत योजना का असली सच
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “आयुष्मान भारत योजना का सच जान लीजिये‼️
अगर आपके घर में फ्रिज है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ❌
अगर आपके पास बाइक है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ❌
अगर आप की आमदनी 10 हजार प्रति माह से ज्यादा है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ❌
ये योजना गलती से भी दिल्ली में लागू हो गई तो एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिलेगा। ये इतना बड़ा घोटाला है कि अगर इसकी जाँच हो जाए तो मोदी जी को मुँह छुपाने की
जगह नहीं मिलेगी।”
3 राज्यों में CRPF के 5 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां
दरअसल आजकल स्कूलों और Airlines को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। हाल हीं में CRPF के दिल्ली में 2 और हैदराबाद के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। तीनों स्कूलों को यह धमकी स्कूल मैनेजमेंट के ईमेल पर भेजी गई हैं। इसके अलावा तमिलनाडु सरवनमपट्टी के 2 गैर सरकारी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं। ऐसे की तरीके से Airlines को भी बम में उठाने की धमकियां दी गई हैं। ऐसे में सरकार की नीतियों पर सवाल उठना तो तय है।
दिल्ली के एक स्कूल में फट चुका है बम
हाल फिलहाल में दिल्ली के एक स्कूल में बम फटने की घटना भी सामने आई है, हालांकि गरिमत रही की उसमें किसी को जान माल की हानि नहीं हुई। आपको क्या लगता है स्कूलों को मिल रही धमकियां और एक स्कूल में बम फटने की घटना पर सरकार को कार्यवाही करने की जरूरत है या नहीं?
इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।