Deportation: 140 करोड़ भारतीयों का सीना छलनी

Deportation
Deportation from US: हाल ही में अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को विमान में लाया गया। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर सी-17 विमान बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यसभा में भाजपा को घेरते हुए कहा, “आज राजनीति से ऊपर उठकर 140 करोड़ भारतीयों का सीना छलनी है। सपने जमीन पर, हाथ में हथकड़ी और स्वाभिमान धूमिल हो गया है। ऐसे में मैं सरकार से 4 बातें पूछना चाहूंगा।”
Deportation: 104 भारतीयों को हाथों में हथकड़ी और पांवों में जंजीरें पहनाकर भारत भेजा गया
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “क्या मोदी सरकार जानती है कि 5 फरवरी को 104 भारतीयों को 40 घंटे की यात्रा में हाथ में हथकड़ी और पांव में जंजीरें पहनाकर अमानवीय तरीके से भारत भेजा गया। जिसमें 19 महिलाएं भी शामिल थीं। वहां इन सभी के लिए सिर्फ एक शौचालय था। क्या सरकार जानती है कि अमेरिका में ऐसे 7.25 लाख भारतीय हैं, जिन्हें अमेरिका इसी तरह से निकालने की तैयारी कर रहा है? क्या ये भारतीयों के साथ किसी उग्रवादी जैसा व्यवहार है या मानवीय व्यवहार है?”
अमानवीय तरीके से डिटेंशन सेंटर में बंद
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “ऐसे कितने और भारतीय हैं, जिन्हें अमेरिका ने इसी अमानवीय तरीके से डिटेंशन सेंटर में बंद कर रखा है। क्या उन्हें काउंसलर एक्सेस दिया गया है?”
हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “क्या 100 करोड़ रुपए खर्च कर ‘नमस्ते ट्रंप’ करने वाली मोदी सरकार ये समझती है कि- हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा करने वाली आपकी सरकार, लोगों को रोजगार और रोटी नहीं दे पाई। सरकार इन सभी लोगों के लिए अब क्या करेगी?”
छोटा से देश ने अमेरिका को ‘लाल आंख’ दिखाई
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “जब कोलंबिया जैसा छोटा सा देश अमेरिका को ‘लाल आंख’ दिखाकर अपने नागरिकों को अपमानित होने से बचा सकता है, तो नरेंद्र मोदी ऐसा क्यों नहीं कर सकते?”
इस मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।