देश की जनता मोदी सरकार की महंगाई डायन से परेशान है – जयराम रमेश

0
महंगाई

महंगाई

महंगाई का मुद्दा हमेशा से ही कांग्रेस की सूची में ऊपर रहा है। कांग्रेस समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी को महंगाई के मुद्दे पर घेरती रही है। हाल ही में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बीजेपी को इसी मुद्दे पर घेरते हुए X पोस्ट की। उन्होंने लिखा, “गरीबों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। हर चीज में महंगाई आसमान छू रही है।”

हर चीज में महंगाई आसमान छू रही है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा, “देश की जनता मोदी सरकार की महंगाई डायन से परेशान है। गरीबों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। हर चीज में महंगाई आसमान छू रही है। मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी की बात को चाहे जितना नकार ले, उनकी अपनी ही रिपोर्ट्स समय-समय पर सच्चाई सामने ला रही हैं।” 

RBI की मासिक रिपोर्ट ने थाली महंगी होने की आशंका जताई

जयराम रमेश ने X पोस्ट में लिखा, “अब RBI की मासिक रिपोर्ट ने थाली महंगी होने की आशंका जताई है। दालों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। आम घरों में खाई जाने वाली अरहर के दाम 141 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां तो 200 रूपये किलो तक अरहर दाल बेच रही हैं। 2023 की तुलना में टमाटर के दामों में भी पिछले दो सालों में काफी इजाफा हुआ है। 2023 में 20 रु/किलो के भाव में बिकने वाले टमाटर के दाम तीन-चार गुना बढ़ गए हैं।”

सबसे पहले महंगाई की समस्या को स्वीकारे सरकार

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर आगे लिखा, “आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक खाद्य तेलों के दाम अक्टूबर के बाद से लगातार बढ़ रहे हैं। अनाज की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गेहूं, चावल और मोटे अनाज भी महंगाई की मार से नहीं बचे हैं। अगर मोदी सरकार को जनता की ज़रा भी परवाह है तो वह सबसे पहले महंगाई की समस्या को स्वीकारे और लोगों को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाए।”

आए दिन अखबारों के पेजों पर महंगाई का मुद्दा सुर्खियों में रहता है और रहे भी क्यों न, आजकल महंगाई ने सबकी कमर तोड़ रखी है। खाने-पीने की चीजों से लेकर यात्रा करने तक सबकुछ आम जनता की जेब पर भारी पड़ रहा है। बाकी इस मुद्दे पर जयराम रमेश द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं। आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *