घोर विरोध ने पीएम मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगने पर मजबूर कर दिया
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिर जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र की जनता और विपक्ष के घोर विरोध ने आज नरेंद्र मोदी को छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगने पर मजबूर कर दिया।”
माफी नहीं ढोंग किया
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा “लेकिन यह माफी नहीं ढोंग है। अगर मोदी वाकई में अपने इस अक्ष्म्य पाप के लिए माफी मांग रहे हैं, तो वे महाराष्ट्र के CM और डिप्टी CM को अपने पद से हटाएं। साथ ही इस प्रोजेक्ट में जिन लोगों की संलिप्तता थी, उनपर कड़ी कार्रवाई करें। राजे का ये अपमान महाराष्ट्र न भूलेगा, न माफ करेगा।”
पीएम मोदी ने सर झुका कर मांगी माफी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र का दौरा किया। उन्होंने पालघर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान उन्होंने अपने संबोधन के बीच बीते दिनों छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा गिरने को लेकर अफसोस जताया और कहा कि “शिवाजी की प्रतिमा गिरने पर सर झुका कर माफी मांगता हूं”
सीएम शिंदे भी मांग चुके हैं माफी
आपको बता दें कि प्रतिमा गिरने के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे ने भी माफी मांगी है। छत्रपति शिवाजी की मूर्ति गिरने के बाद लगातार हो रही आलोचना में घिरने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने गुरुवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह महान पराक्रमी शासक के 100 बार पैर छूने और घटना के लिए माफी मांगने में भी संकोच नहीं करेंगे। विपक्ष के पास राजनीति करने के लिए अन्य मुद्दे भी हैं परंतु महाराष्ट्र में पूजनीय शिवाजी महाराज को इससे दूर रखा जाना चाहिए। मूर्ति गिरने की घटना के बाद पैदा हुई गर्मा-गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने हादसे के कारण को पता लगाने के लिए तकनीकी समिति गठित की है।
संजय राउत ने आंदोलन का किया ऐलान
उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने महायुति सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की घोषणा की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय रावत ने कहा है कि रविवार से ‘सरकार को जूते मारो आंदोलन’ शुरू किया जाएगा। संजय रावत ने शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा “वह प्रतिमा हमारे लिए सिर्फ एक स्टैचू नहीं, बल्कि भगवान की मूर्ति है। इन लोगों ने मिलकर हमारे भगवान की मूर्ति में भी भ्रष्टाचार किया है। हम इसे सहन नहीं करेंगे और रविवार से सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।”
मात्र 8 महीने में गिर गई प्रतिमा
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण 4 दिसंबर 2023 को पीएम मोदी द्वारा किया गया था। लेकिन यह मूर्ति ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। मात्र 8 महीने के अंदर ही 26 अगस्त 2024 को यह मूर्ति गिर गई। जिससे स्पष्ट होता है कि इस महान नायक की मूर्ति को बनाने में भी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है।
क्या बीजेपी महान नायकों की मूर्ति बनाने में भी भ्रष्टाचार कर रही है? क्या भाजपा ने इस मूर्ति की तरह और मूर्तियों में भी भ्रष्टाचार किया होगा? आप इस बारे में अपनी क्या राय रखते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। फिर मिलेंगे किसी ताजी न्यूज अपडेट के साथ।