मणिपुर के साथ जो इस देश के प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं वो पाप है अत्याचार है

0
मणिपुर

मणिपुर

लंबे समय से मणिपुर चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि वहां पर हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, दिन प्रतिदिन वहां के हालात खराब होते जा रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “मणिपुर के साथ जो इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं वो पाप है अत्याचार है। मणिपुर को तबाह करने में आप पूरी तरह से साझीदार हैं – जिस मणिपुर आप बेशर्मी से वोट मांगने जाते थे उस राज्य को आपने डेढ़ साल से जलने के लिए छोड़ दिया है।”

मणिपुर को बचाना है तो बिरेन सिंह को हटाना होगा

मणिपुर के मुख्यमंत्री की कार्य नीति को लेकर भाजपा को घेरते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा “जिस मुख्यमंत्री में लोगों का विश्वास नहीं है उसको उनपर थोपे रहने का आपका निर्णय ग़लत है और साफ़ दिखता है आपको वहां के लोगों से कोई संवेदना नहीं है। मणिपुर में सिर्फ़ BJP के घटक दलों ने ही साथ नहीं छोड़ा है, अब तो BJP के विधायक भी कह रहे हैं, अगर मणिपुर को बचाना है तो बिरेन सिंह को हटाना होगा।”

नरेंद्र मोदी झिझक क्यों रहे हैं?

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा “ऐसा करने से नरेंद्र मोदी झिझक क्यों रहे हैं? अब तो डेढ़ साल से ऊपर हो गया। बिरेन सिंह के रहते हुए मणिपुर में हालात बद से बदतर हो गए हैं, स्थिति संभल नहीं रही, कानून व्यवस्था खत्म है, तैरती लाशें मिल रही हैं। अवैध असलहों के बल पर बेधड़क अराजकता हो रही है। ऐसी क्या मजबूरी है कि बिरेन सिंह को हटाने के नाम पर मोदी शाह कांपने लगते हैं?! आख़िर क्या बात हो सकती है?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए – जयराम रमेश

हालहीं में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी मणिपुर को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा और बहुत कुछ। जयराम रमेश ने भाजपा को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत मणिपुर जाना चाहिए कि और एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मणिपुर में संवैधानिक तंत्र टूट चुका है, इसके बावजूद मणिपुर के मुख्यमंत्री को पद से नहीं हटाया गया – ये समझ से परे है।”

डबल इंजन सरकार फेल हो गई – जयराम रमेश

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मणिपुर में बढ़ती हिंसा पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “हजारों लोग अपने घरों से विस्थापित हुए हैं, कई लोग मारे गए हैं। वहां डबल इंजन सरकार फेल हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि मामले की गंभीरता को समझते हुए, कांग्रेस पार्टी की मांग को माना जाएगा।”

मणिपुर की हिंसा के मुद्दे पर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *