मोहन भागवत का बयान RSS की ख़तरनाक कार्यप्रणाली को दर्शाता है

0
मोहन भागवत

मोहन भागवत

राजनीति में लगातार बयानबाजी चलती रहती है। हाल ही में मोहन भागवत की बयानबाजी को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने घेरते हुए X पोस्ट में लिखा, “मोहन भागवत का बयान RSS की ख़तरनाक कार्यप्रणाली को दर्शाता है – उनकी कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है। RSS का काम करने का तरीक़ा आज़ादी के वक्त जितना ख़तरनाक था, आज उससे भी ज़्यादा है। वे जो बोलते हैं, उसका उल्टा करते हैं।”

RSS-BJP में मोहन भागवत की बात नहीं मानी जाती?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने X पोस्ट में आगे लिखा, “यदि भागवत को लगता है कि मंदिर-मस्जिद का मुद्दा उठाकर नेतागिरी करना ग़लत है तो उन्हें बताना चाहिए कि ऐसे नेताओं को उनका संघ संरक्षण क्यों देता है? क्या RSS-BJP में मोहन भागवत की बात नहीं मानी जाती? अगर वह सच में अपने बयान को लेकर ईमानदार हैं तो सार्वजनिक रूप से घोषित करें कि भविष्य में संघ कभी भी ऐसे नेताओं को सपोर्ट नहीं करेगा जिनके कारण समाजिक भाईचारे को ख़तरा पहुंचता है।”

मंदिर-मस्जिद संघ के इशारे पर ही हो रहा है

जयराम रमेश ने X पर लिखा “लेकिन ये ऐसा नहीं कहेंगे क्योंकि मंदिर-मस्जिद संघ के इशारे पर ही हो रहा है। कई मामलों में ऐसे विभाजनकारी मुद्दे को भड़काकर दंगा करवाने वालों का कनेक्शन RSS से निकलता है। ये बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद या भाजपा से जुड़े होते हैं और संघ वकील दिलाने से लेकर मुकदमे तक में इनकी पूरी मदद करता है।”

मोहन भागवत का बयान सिर्फ़ समाज को गुमराह करने के लिए है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मोहन भागवत को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा, “स्पष्ट है – भागवत का बयान सिर्फ़ समाज को गुमराह करने के लिए है। उन्हें लगता है कि ऐसी बातों से RSS के पाप धुल जाएंगे और उनकी छवि अच्छी हो जाएगी। लेकिन उनकी वास्तविकता देश के सामने है।”

क्या था मोहन भागवत का बयान?

संभल में मंदिर और मस्जिद के विवाद को लेकर मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर बनने के बाद कुछ लोगों को लगता है कि वे नई जगहों पर इस तरह के मुद्दे उठाकर हिंदुओं के नेता बन जाएंगे। लेकिन यह स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा था, कि राम मंदिर हिंदुओं की आस्था का विषय था इसलिए मंदिर का निर्माण किया गया। लेकिन हर रोज एक नया मामला उठाया जा रहा है। इसकी इजाजत कैसे दी जा सकती है। भारत को यह संदेश देने की जरूरत है कि हम एकसाथ रह सकते हैं।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा मोहन भागवत पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *