नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया

16 लाख करोड़ रुपया
बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। 5 फरवरी को महान स्वतंत्रता सेनानी और ‘बिहार के गांधी’ कहे जाने वाले जगलाल चौधरी जी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में भाग लेने पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में मोदी सरकार को अनेक मुद्दों पर घेरा।
देश के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है। ये आपका पैसा है, आपके टैक्स का पैसा है। लेकिन अगर उन अमीरों की लिस्ट निकाली जाए, तो उसमें एक भी दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग के व्यक्ति का नाम नहीं मिलेगा। आज हिंदुस्तान में आम जनता की जेब से पैसा निकालकर अरबपतियों की जेब में डाला जा रहा है।”
रिप्रेजेंटेशन का कोई मतलब नहीं
राहुल गांधी ने कहा, “सवाल है- आज भारत के पॉवर स्ट्रक्चर- शिक्षा, स्वास्थ्य, कार्पोरेट या ज्यूडिशरी में दलित वर्ग की कितनी भागीदारी है? BJP रिप्रेजेंटेशन की बात करती है, लेकिन भागीदारी के बिना रिप्रेजेंटेशन का कोई मतलब नहीं है। ये बिलकुल ऐसा ही है- जैसे मैंने आपके बीच में से पांच लोगों को स्टेज पर बैठा दिया, लेकिन उनके फैसले कहीं और से लिए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें स्टेज पर बैठाने का कोई मतलब नहीं है। मोदी सरकार में भी यही हो रहा है- आप लोगों को मंत्री बना देते हैं, लेकिन OSD तो RSS का होता है।”
अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी ने आवाज को उठाया था
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “हम अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी के विचार और उसूलों की बात करते हैं। लेकिन सवाल है कि अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी के जो विचार थे, वे कहां से आते थे? सच्चाई ये है कि.. दलितों के दिल में जो दुख और दर्द था, अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी ने उस आवाज को उठाया था।”
टॉप 10 कंपनियों का मालिक पिछड़े वर्ग से
रायबरेली से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं एक ऐसा दिन देखना चाहता हूं, जब हिंदुस्तान में संस्थाओं की लीडरशिप में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग दिखें। मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब देश की टॉप 10 कंपनियों का मालिक दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग से हो। मैं इस लक्ष्य को पाने के लिए लड़ रहा हूं और लड़ता रहूंगा।”
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों पर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।