NDA दलों को गुड़ भी खाना है और गुलगुलों से परहेज़ भी करना है
राष्ट्रीय जनता दल ने NDA सरकार को घेरते हुए अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “NDA दलों को गुड़ भी खाना है और गुलगुलों से परहेज़ भी करना है। NDA के सभी घटक दल (BJP, JDU, LJP(R), HAM) अगर ग़रीब दलित पिछड़ों अतिपिछड़ों आदिवासियों अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लेकर संजीदा होते तो तेजस्वी काल के 17 महीनों के दौरान बढ़ाए 65% आरक्षण को अब तक नौवीं अनुसूची में डालकर उसे सुरक्षित कर दिया गया होता।”
NDA सरकार आरक्षण विरोधी है
राष्ट्रीय जनता दल ने ऑफिशल X अकाउंट पर आगे लिखा
“बात इतनी सी है कि भाजपा आरक्षण विरोधी है और NDA के सभी घटक दल सत्ता के लिए आरक्षण से समझौता करने पर राज़ी हो चुके हैं।”
आरक्षण विरोधी चेहरा हुआ बेनक़ाब
राष्ट्रीय जनता दल ने X पोस्ट में लिखा “अंदर ही अंदर NDA के यह सभी भाजपाई दल सोचते भी होंगे कि अगर तेजस्वी यादव 17 महीने सरकार में ना आए होते तो बिहार में जातिगत गणना भी नहीं हुई होती, आरक्षण का दायरा भी ना बढ़ा होता और आज हमारा आरक्षण विरोधी चेहरा यूं बेनक़ाब भी ना हुआ होता।”
जातिगत जनगणना होकर रहेगी
राष्ट्रीय जनता दल के नेता व संसद संजय यादव ने कहा “हम लोगों ने जैसे बिहार में जाति आधारित गणना कराई, आरक्षण बढ़ाया, ठीक वैसे ही हम इसे नौवीं अनुसूची में भी डलवाएंगे और पूरे देश में जातिगत जनगणना कराने के लिए NDA सरकार को मजबूर भी कर देंगे”
जातिगत जनगणना जरूरी?
देश में सभी जातियों को जरूरी आरक्षण मिल सकें इसके लिए जातिगत जनगणना जरूरी है। क्या NDA सरकार जातिगत जनगणना को कराने से डर रही है? क्या NDA सरकार नहीं चाहती कि पिछड़े वर्गों को आरक्षण मिले? इन सवालों के जवाब तो खुद सरकार के ही पास है। बाकी देखना यह है कि जातिगत जनगणना कब होगी! जातिगत जनगणना को लेकर आप अपने क्या विचार रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
क्या विपक्ष कर पाएगा जातिगत जनगणना
विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना को लेकर जोर दे रहा है। कभी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कभी राष्ट्रीय जनता के नेता तेजस्वी यादव लगातार जातिगत जनगणना को लेकर जोरदार बयान देते रहते हैं। इनके अलावा भी बहुत नेता जातिगत जनगणना को लेकर जोर देते रहते हैं। भाजपा के कुछ नेता भी जातिगत जनगणना कराने के पक्ष में है। अब देखना यह है भारतीय जनता पार्टी कब तक जातिगत जनगणना नहीं कराती और कब तक इस मुद्दे पर चुप रहेगी। आपको क्या लगता है, क्या भाजपा को जातिगत जनगणना करानी पड़ेगी? इस मामले आप अपने विचार हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!