News18राजस्थान ने यूट्यूब चैनल पर एक झूठा और भ्रामक करने वाला थंबनेल लगाया
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने News18राजस्थान द्वारा तिरूपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट वाली वीडियो पर लगाए गए भ्रामक थंबनेल पर X पोस्ट में लिखा “News18राजस्थान के यूट्यूब चैनल पर एक झूठा और भ्रामक करने वाला थंबनेल लगाया गया था। तिरूपति बालाजी के प्रसाद में हुई मिलावट पर शो था। पूरे शो में कांग्रेस का नाम तक नहीं लिया गया था, लेकिन थंबनेल में इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बता दिया गया।”
थोड़ी नफ़रत फ़ौलाओ – वीडियो चलवाओ
सुप्रिया श्रीनेत ने X पर आगे लिखा “मैंने News18 के सबसे शीर्ष संपादकों से जब बात की तो उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए वीडियो को प्राइवेट किया और थंबनेल बदला जा रहा है। थंबनेल लगाने वाली कोई 24-25 साल की लड़की थी, जिसको लगा कि कांग्रेस का नाम लगा दो, थोड़ी नफ़रत फ़ौलाओ – वीडियो चलवाओ”
क्या गलती सिर्फ़ उस जूनियर की ही है
सुप्रिया ने आगे लिखा “असल में तो सच यह है आज मीडिया के न्यूज़रूमों में जब ऊपर एजेंडा है नफ़रत फैलाने का तो नीचे वाले भी वही कर रहे हैं। जब एजेंडा है कांग्रेस को हर चीज़ का दोष देना तो नीचे वाले ऐसे थंबनेल बना रहे हैं। सवाल तो ख़ैर यह भी है कि क्या गलती सिर्फ़ उस जूनियर की ही है या उसके ऊपर किसी संपादक, किसी एडिटर ने इसे चेक नहीं किया?”
आंध्रप्रदेश में BJP के घटक दल की सरकार है
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा “आज आंध्रप्रदेश में BJP के घटक दल की सरकार है और इससे पहले भी हर चीज़ में उनका सहयोग करने वाली पार्टी की थी – तो थंबनेल तो मोदी जी का लगा कर सवाल पूछना बनता है – लेकिन वो हिम्मत कहां? यह पत्रकारिता का घृणित दौर है, बहुत घृणित”
क्या सीबीआई होनी चाहिए?
तिरूपति बालाजी के प्रसाद में मिलावट हुई, जिसके प्रमाण भी साझा किए गए हैं। अब सवाल उठता है कि प्रसाद में मिलावट कैसे हुईं? अगर घी में मिलावट है तो घी बनाने वाली कंपनी इसमें दोषी है? लेकिन घी कंपनी पेश किए गए प्रमाण को चुनौती देने की बात कह रही है। ऐसे में सच का सामने आना बहुत जरूरी है और सच तभी सामने आएगा जब सीबीआई जांच होगी। बाकी आप इस मामले पर अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!