ओडिशा में आर्मी अफ़सर की मंगेतर के साथ पुलिस ने की बर्बरता, वहां ‘डबल इंजन’ की BJP सरकार है

0

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ओडिशा में घटी एक अमानवीय घटना को साझा करके भाजपा सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “ओडिशा में तथाकथित ‘डबल इंजन’ की BJP सरकार है। वहां आर्मी अफ़सर और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस की बर्बरता सुनकर आप चौंक जाएंगे। पीड़िता के मुताबिक – मुझे पुलिस थाने में हाथ-पैर बांधकर रखा गया। कुछ देर बाद एक पुलिस वाला आया और उसने मेरी ब्रा उतार दी। वो मेरे ब्रेस्ट पर किक मार रहा था।”

पुलिस ने निर्वस्त्र करके पीटा

सुप्रिया श्रीनेत ने घटना की जानकारी में आगे लिखा, पीड़िता के मुताबिक – “मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, बहुत चिल्ला रही थी। फिर एक पुलिस का अधिकारी आया, उसने मेरी पैंट उतारी, अपनी भी पैंट उतारी और अपना पीनस निकालकर बोला कि कितने बार तुम लेना चाहोगी कि चुप रहोगी। यह है BJP के जंगलराज की और हक़ीक़त”

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर भी लिखा

भाजपा का जंगलराज – “ओडिशा से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंची आर्मी ऑफिसर की मंगेतर के साथ खुद पुलिस ने यौन उत्पीड़न किया है। आर्मी ऑफिसर की मंगेतर ने जो बताया, वो बेहद भयानक है।”

पुलिस ने किया अमानवीय व्यवहार

पीड़िता के मुताबिक – “मुझे पुलिस स्टेशन में हाथ-पैर बांध कर रखा गया। कुछ समय बाद एक पुलिस वाला आया और मेरे अंडरगार्मेंट उतार दिए और छाती पर लातें मारीं। मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी। फिर एक पुलिस अधिकारी आया। उसने मेरी पैंट उतारी और फिर अपनी पैंट उतारी और प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए कहा – तुम चुप रहो।”

BJP सरकार का मॉडल है जहां रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं

कांग्रेस ने ऑफिशल X पर आगे लिखा “ओडिशा में नरेंद्र मोदी की पार्टी की सरकार है- जहां इस तरीके का ‘जंगलराज’ फैला हुआ है। एक महिला थाने में इस उम्मीद से गई थी कि उसकी रक्षा होगी और वहीं उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया। यह BJP सरकार का मॉडल है, जहां रक्षक ही भक्षक बन बैठे हैं और इनको संरक्षण खुद नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी की सरकार से मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी, जरा भी शर्म बची हो तो सार्वजनिक तौर पर देश की महिलाओं से माफी मांगिए। आप उन्हें सुरक्षित नहीं रख पाए।”

भाजपा शासित प्रदेशों में बढ़ रही घटनाएं?

कुछ समय से लगातार भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक घटनाएं सामने आ रही है। कुछ घटनाएं तो ऐसी हैं जिनमें आर्मी या किसी अफसर के परिवार की महिलाएं ही पीड़ित हुई हैं। ऐसे में भाजपा सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत सारे सवाल खड़े होते हैं। क्या भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल साबित हुई है? इस बारे में आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *