हिंदुस्तान में कुछ चुनिंदा अरबपतियों के पास सारा पैसा जा रहा है

0
राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में भाषण देने के दौरान भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा “आज के हिंदुस्तान में कुछ चुनिंदा अरबपतियों के पास सारा पैसा जा रहा है। वहीं पेट्रोल-डीजल, प्याज जैसी चीजों के दाम बढ़ाकर आपकी जेब से लगातार पैसा निकाला जा रहा है। सच्चाई यही है- किसी एक सामान के लिए जितनी GST अडानी-अंबानी देते हैं, उतनी ही GST देश का सबसे गरीब किसान भी देता है।”

हम सभी को बराबर पैसा देंगे

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आगे कहा “इसलिए मैंने मन बना लिया है- जितना पैसा नरेंद्र मोदी अडानी-अंबानी को देंगे, उतना ही पैसा हम देश के किसानों, गरीबों और महिलाओं को देंगे।”

किसान कर्ज में डूबकर बच्चों की शादी करता है

“संविधान में लिखा है- हिंदुस्तान के सभी नागरिक एक समान हैं। लेकिन…जब नरेंद्र मोदी अरबपतियों का लाखों-करोड़ का कर्ज माफ करते हैं और गरीब, महिला, किसान का कर्ज माफ नहीं करते, तो वो संविधान पर हमला है। जब नरेंद्र मोदी अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए तीन काले कानून लाते हैं, तो वो संविधान पर हमला है। नरेंद्र मोदी ने ऐसा ढांचा बना रखा है कि हिंदुस्तान में 25 लोग शादी में हजारों-करोड़ खर्च करते हैं और किसान कर्ज में डूबकर अपने बच्चों की शादी करता है। हम ये बदलना चाहते हैं।”

परिवार पहचान पत्र बना आफत

हरियाणा में BJP ने ‘परिवार पहचान पत्र’ जैसा काम शुरू किया। परिवार पहचान पत्र हरियाणा की जनता के लिए ‘परेशान पत्र’ बन गया है। इसकी आड़ में लोगों को सरकारी योजनाओं से दूर किया जा रहा है। लेकिन…हरियाणा में हमारी सरकार बनते ही इसे खत्म कर देंगे।

नफरत के कारण हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध

अगर हरियाणा में बेरोजगारी और अपराध पहले नंबर पर है तो उसका कारण नफरत है। जिस दिन यहां मोहब्बत की सरकार बनेगी, उसी दिन से यहां…1.किसानों को MSP मिलेगी, 2.नौजवानों को प्रदेश में रोजगार मिलेगा, 3.हरियाणा में खुशहाली होगी, क्योंकि नफरत को मोहब्बत से ही काटा जा सकता है। हमारे दिल में मोहब्बत है, नफरत की कोई जगह नहीं है। मैं विचारधारा की लड़ाई लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी या BJP किसी से नफरत नहीं करता हूं।

हरियाणा में आ रहा कांग्रेस का तूफान

हरियाणा में जो छोटी-छोटी पार्टियां हैं, वो सब BJP की B टीम हैं। यह लड़ाई कांग्रेस और BJP के बीच है। यह लड़ाई संविधान को बचाने वालों और संविधान को ख़त्म करने वालों के बीच है। हरियाणा में कांग्रेस का तूफान आ रहा है।

इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *