आप सभी ने देखा कि BJP ने देश के पहलवानों के साथ क्या किया
राहुल गांधी ने हरियाणा में भाषण के दौरान भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा “आप सभी ने देखा कि BJP ने देश के पहलवानों के साथ क्या किया। BJP का सदस्य बिना डरे महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहा है, उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है, लेकिन BJP को कोई मतलब नहीं। ये संविधान पर आक्रमण है, क्योंकि संविधान कहता है कि देश की हर महिला की रक्षा होनी चाहिए।”
भाजपा मीडिया पर दबाव डालती है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा “कांग्रेस की सरकार कभी मीडिया, एजेंसी पर दबाव नहीं डालती। हम चाहते हैं कि मीडिया स्वतंत्र रहे और सच्चाई के लिए आवाज उठाए। लेकिन …BJP मीडिया और एजेंसी पर दबाव डालकर उनको डराती है और संविधान पर हमला करती है।”
भाजपा सरकार अरबपतियों की है
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा “देश में नरेंद्र मोदी ने ऐसा माहौल बना दिया है कि अगर आप 25 अरबपतियों में से हैं तो- आपकी लॉटरी खुलेगी, आपके लिए बैंक के दरवाजे खुले रहेंगे, आपका लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज माफ हो जाएगा। लेकिन अगर आप देश के युवा हैं, किसान हैं, मजदूर हैं.. तो आपको अपनी मेहनत का फल नहीं मिल सकता।”
भाजपा संविधान को खत्म करना चाहती है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए कहा “देश में विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है, जो देश संविधान से चलाना चाहती है। जबकि….दूसरी तरफ BJP-RSS हैं, जो संविधान खत्म करना चाहते हैं।”
कांग्रेस पार्टी का चिह्न अभय मुद्रा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा “कांग्रेस पार्टी के शेर और शेरनियां विचारधारा की लड़ाई लड़ते हैं। आप नफरत को मोहब्बत से काटते हैं, इसलिए मैं आपको दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं। आप मुझे शक्ति देते हैं, इसलिए मैं किसी से नहीं डरता हूं। कांग्रेस पार्टी का चिह्न ‘अभय मुद्रा’ है, जो कहता है- डरो मत ✋”
हरियाणा में भाजपा की B टीम
राहुल गांधी ने कहा “हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियां घूम रही हैं। ये BJP की B टीम हैं। इनको आप समर्थन मत दीजिए। आप कांग्रेस पार्टी को अपना वोट दीजिए और BJP की सरकार को हटाने का काम कीजिए।”
भारत मोहब्बत का देश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण में कहा “BJP-RSS के लोग पूरे देश में नफरत फैलाते हैं। हमें मिलकर नफरत मिटानी है, क्योंकि हिंदुस्तान नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है। हम इस देश में नफरत को जीतने नहीं देंगे। यहां मोहब्बत, भाईचारा और एकता जीतेगी।”
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारी कर रही हैं और लगातार रैलियां भी कर रही हैं। आपको क्या लगता है इस बार हरियाणा में किसी सरकार बनेगी। आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!