पैसा नहीं तो Game नहीं’ – भारत में athletes की सच्चाई
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा “पैसा नहीं तो Game नहीं’ – आज भारत में ज़्यादातर athletes की यही सच्चाई है। हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। सिस्टम से पूरी तरह निराश, आहार, आराम और प्रशिक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझते ये युवा उम्मीद और आत्मविश्वास भी खो रहे हैं – ये भारत के लिए Olympic Glory छूटने से भी बड़ा नुकसान है।”
खिलाड़ियों को देना होगा सीधा समर्थन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पोस्ट में आगे लिखा “जब तक हम खिलाड़ियों को सीधा समर्थन देने वाला सिस्टम नहीं लाते, खेल संघों में राजनेताओं की जगह खिलाड़ियों को ज़िम्मेदार नहीं बनाते, तब तक भारत अपनी असली क्षमता नहीं प्राप्त कर सकता। भारत में असीम प्रतिभाएं हैं – पारदर्शिता, निष्पक्षता और हर ज़रूरी सुविधा से ही सुनिश्चित हो पाएगा हर होनहार खिलाड़ी को एक समान फ़ायदा।”
सुप्रिया श्रीनेत ने भी की X पोस्ट
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “पैसा नहीं तो Game नहीं’ – आज भारत में ज़्यादातर athletes की यही सच्चाई है। हरियाणा और देश भर से आए खिलाड़ियों के एक समूह से राहुल जी मिले। पोषण और प्रशिक्षण की कमी से जूझ रहे हैं ये युवा। खेल संघों की कमान खिलाड़ियों के हाथ में होनी चाहिए।”
हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी चुनावी रैलियां भी कर रही हैं। साथ ही साथ बहुत बयानबाजी भी हो रही है। ऐसे में पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर तंज कसना स्वाभाविक है। कांग्रेस ने राहुल गांधी ने भाजपा को खिलाड़ियों के साथ साथ बहुत से मुद्दों पर घेरा है।
पहलवानों के साथ हुआ अन्याय
राहुल गांधी ने हरियाणा में भाषण के दौरान भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा “आप सभी ने देखा कि BJP ने देश के पहलवानों के साथ क्या किया। BJP का सदस्य बिना डरे महिलाओं के खिलाफ अपराध कर रहा है, उनका यौन उत्पीड़न कर रहा है, लेकिन BJP को कोई मतलब नहीं। ये संविधान पर आक्रमण है, क्योंकि संविधान कहता है कि देश की हर महिला की रक्षा होनी चाहिए।”
कौन बनेगा हरियाणा का दावेदार
चुनावी जंग में बयानबाजी तो चलती रहेंगी। लेकिन देखना यह है कि चुनाव में किसका पलड़ा बाहरी पड़ेगा। अभी तक के जनता पोल के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस भारी पड़ रही है। लेकिन असली परिणाम आना अभी बाकी है। बाकी चुनाव को लेकर आपको क्या लगता हैं, हरियाणा में कौन अपनी सरकार बनाने वाला है, आप अपनी राय हमें कॉमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!