Silence Period: आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही BJP
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म है। AAP नेता भाजपा को अनेक मुद्दों पर घेर रही है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप नेताओं द्वारा भाजपा को झुग्गी में रहने वाले लोगों को डराने-धमकाने के मुद्दे पर घेरा गया। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, “Silence Period में रमेश बिधूड़ी के परिवार के लोग और कार्यकर्ता झुग्गियों के लोगों को धमका रहे थे।”
आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रही BJP
AAP नेता आतिशी ने कहा, “Silence Period में रमेश बिधूड़ी के परिवार के लोग और कार्यकर्ता झुग्गियों के लोगों को धमका रहे थे। कानून के मुताबिक Silence Period में किसी भी अन्य विधानसभा का कोई भी व्यक्ति किसी दूसरी विधानसभा में नहीं जा सकता है। हमने दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने इनके ख़िलाफ़ कोई एक्शन नहीं लिया।”
दिल्ली पुलिस BJP के गुंडों को दे रही संरक्षण
आतिशी जी ने कहा, “दिल्ली पुलिस BJP के गुंडों को संरक्षण दे रही है और इसकी शिकायत करने वालों को पीट रही है। इस दौरान जो दो लड़के इस पूरे प्रकरण की Video बना रहे थे, उनको गोविंदपुरी SHO धर्मवीर और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बरतापूर्वक पीटा गया। पुलिस ने सागर मेहता और अशनीत सिंह को पूरी रात थाने में बैठाकर रखा और उन्हें बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने रमेश बिधूड़ी के लड़कों के ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया बल्कि मेरे ही ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर दी।”
राजीव कुमार जी, अपनी सोती हुई आत्मा को जगाइए
आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा, “देश की राजधानी दिल्ली में BJP और दिल्ली पुलिस सरेआम गुंडागर्दी कर रही है और इसकी शिकायत करने पर चुनाव आयोग हमारे ख़िलाफ़ ही कार्रवाई कर रहा है। राजीव कुमार जी, अपनी सोती हुई आत्मा को जगाइए। आप मिलने का समय तक नहीं दे रहे हैं। दिल्ली की जनता और इतिहास सब देख रहा है।”
राजीव कुमार ने ले लिया है BJP को चुनाव लड़ाने का ठेका
दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “जंगपुरा में बीजेपी के गुंडे हमारी महिला कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं कि वह उनके ऊपर तेजाब फेंक देंगे। ये गुंडे झुग्गियों में जाकर लोगों को धमकाकर Vote ना डालने के लिए कह रहे हैं। सोचिए, अभी BJP ऐसी गुंडागर्दी कर रही है तो अगर ये गलती से भी जीत गए तो यह क्या करेंगे।”
भाजपा पर आम आदमी पार्टी द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आपकी क्या राय है? हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।