शेयर बाज़ार: विदेशी निवेशकों का भारत की अर्थव्यवस्था से भरोसा उठ गया है

0
शेयर बाज़ार

शेयर बाज़ार

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाज़ार लगातार गिरता जा रहा है। जिस पर विपक्षी दलों ने भारतीय जनता पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस ने बीजेपी पर शेयर बाजार के मुद्दे को लेकर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, “कंपनियों के मुनाफ़े में से भाजपा सरकार की चंदा वसूली भी भारतीय बाज़ार को हतोत्साहित कर रही है, जिसका नकारात्मक असर शेयर बाज़ार पर पड़ रहा है।”

विदेशी निवेशकों का भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था से भरोसा उठा

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, “देश के शेयर बाज़ार के लगातार गिरने का कारण यदि विदेशी निवेशकों का भारतीय बाज़ार से पैसा निकालना है तो यह दर्शाता है कि: विदेशी निवेशकों का भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था से भरोसा उठ गया है। निवेश को आकर्षित करने के नाम पर जो करोड़ों ख़र्च किया जाता है, वो कितना निरर्थक अपव्यय है।”

जनता के हाथों में पैसों की बेहद कमी

अखिलेश यादव ने कहा, “इसका एक अर्थ ये भी निकलता है कि स्थानीय उद्योग, उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। साथ ही जनता के हाथों में पैसों की बेहद कमी है, जिसके कारण आंतरिक मांग लगातार घट रही है और कंपनियों का मुनाफ़ा भी। कंपनियों के मुनाफ़े में से भाजपा सरकार की चंदा वसूली भी भारतीय बाज़ार को हतोत्साहित कर रही है, जिसका नकारात्मक असर शेयर बाज़ार पर पड़ रहा है। निवेशक कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!”

शेयर बाज़ार की गिरावट 30 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब

कांग्रेस ने X पर लिखा, “भारतीय शेयर बाजार में जारी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 5 महीनों से जारी बाजार की गिरावट अब 30 साल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब है। हालात ये हैं कि छोटे निवेशक भारी नुकसान में हैं और वे बाजार से अपना पैसा निकाल रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशक भी बीते कुछ महीनों में करीब 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा निकाल चुके हैं। विदेशी निवेशक भारतीय बाजार के कमजोर होने के चलते चीन के बाजार की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। अक्टूबर 2024 से भारत का Market Capitalization 1 ट्रिलियन डॉलर घट गया है, वहीं चीन का 2 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ गया है। आलम ये है कि जनवरी में 61 लाख से ज्यादा SIP खाते बंद हो गए।”

नरेंद्र मोदी से देश नहीं संभल रहा

कांग्रेस ने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, “एक्सपर्ट्स की मानें तो शेयर बाजार डेंजर जोन में है और भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति डांवाडोल है। लेकिन, नरेंद्र मोदी को न लोगों के डूबते पैसे की चिंता है और न ही बाजार की। वे बस अपनी जिंदगी मौज से काटने में व्यस्त हैं। साफ है- नरेंद्र मोदी से देश नहीं संभल रहा है और वे हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुए हैं।”

गिरते शेयर बाजार पर अखिलेश यादव और कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *