बीमा: भाजपा की कमी है कि वो जनता को ‘नागरिक’ नहीं, ‘ग्राहक’ समझती है

बीमा
हाल ही में वित्त मंत्रालय ने इंश्योरेंस सेक्टर में विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की तैयारी कर ली है। जिस पर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा, “भाजपा सरकार यह भी गारंटी दे कि वह विदेशी कंपनियों के लाभ में से चंदा वसूली करके, पीठ पीछे प्रीमियम को बढ़ाने का खेल खेलकर जनता की जेब पर डाका नहीं डालेगी।”
अनिश्चितता का बीमा कौन करेगा?
अखिलेश यादव ने कहा, “प्रिय ‘भारत के बीमाधारकों’ बीमा जैसे संवेदनशील-संकटकालीन उपचार में 100% विदेशी पूंजी के निवेश को अनुमति देना क्या भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ‘बीमा क्षेत्र’ को ही जोखिम में डालना नहीं है। कई बार विभिन्न कारणों से वैदेशिक संबंधों में उतार-चढ़ाव और खटास के दौर भी आते हैं, ऐसे में कुछ भी व्यवधान आया तो विदेशी कंपनी की ज़िम्मेदारी और जवाबदेही कैसे सुनिश्चित की जाएगी, इस अनिश्चितता का बीमा कौन करेगा। क्या अपने देश के बीमा लेने वालों के अधिकारों की 100% गारंटी लेने के लिए भाजपा जैसी जुमला सरकार पर देशवासी भरोसा कर सकते हैं।”
बीमा लेने वाले देश के लोगों का क्या होगा?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “इन नये प्रावधानों से विदेशी बीमा कंपनियों के हितों की तो 100% सुरक्षा हो जाएगी लेकिन बीमा लेने वालों हमारे देश के लोगों का क्या होगा। माना यह विदेशी कंपनियाँ जमा हुई बीमा राशि को पूरी तरह देश में ही निवेश करती हैं तब भी यह सवाल तो उठेगा ही कि वे जो लाभ कमाएंगी, क्या उसका आधा भी हमारे देश में लगाएंगी या पूरा ही अपने देश ले जाएंगी। ये बातें जनता के सामने एकदम साफ़-साफ़ आनी चाहिए। बीमा जैसे जटिल विषयों पर छोटे अक्षर-आकार में छपी बातों और शर्तों को बड़े अक्षरों में छापकर संदेह से परदे उठाने का उत्तरदायित्व सरकार पर है। इस मामले में जल्दीबाज़ी अच्छी नहीं।”
विदेशी कंपनियों के लाभ से चंदा वसूली
अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार यह भी गारंटी दे कि वो विदेशी कंपनियों के लाभ में से चंदा वसूली करके, पीठ पीछे प्रीमियम को बढ़ाने का खेल खेलकर जनता की जेब पर डाका नहीं डालेगी। अगर भाजपा को सच में जनता का ख़्याल है तो उन्होंने अपने भाजपाई शासनकाल में बीमा प्रीमियम पर जो टैक्स थोप दिया है, वह हटाकर दिखाए। वैसे भी अच्छी स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवा का दायरा बढ़ाकर लोगों की जीवन प्रत्याशा बढ़ाने और उनको मेडिकल के महा-ख़र्चों से बचाने की ज़िम्मेदारी सरकार की ही है, ऐसे में वो जीवन या स्वास्थ्य-चिकित्सा बीमा जैसे जनता से सीधे जुड़े क्षेत्रों पर टैक्स लेने का अधिकार ही नहीं रखती है।”
भाजपा की सोच व्यावसायिक
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “ये तो सरकार की जनता के प्रति नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है। अगर सरकार नाकाम है तो उसका ख़ामियाज़ा जनता क्यों भरे। भाजपा की सबसे बड़ी कमी यही है कि वो देश की जनता को ‘नागरिक’ नहीं, ‘ग्राहक’ समझती है। भाजपा की सोच व्यावसायिक है, इसीलिए वो ‘लाभ’ के बारे में सोचती है, जनकल्याण के बारे में नही। देश के बीमाधारकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध…आपका अखिलेश।”
अखिलेश यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।