Chinese imports surge: चीन से आयात एक साल में 11% से ज्यादा बढ़ा

0
Chinese imports surge

Chinese imports surge

Chinese imports surge: वैसे तो भारतीय जनता पार्टी ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने और चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने के लिए जोरदार भाषण देती है, लेकिन कुछ आंकड़े भाजपा सरकार की तस्वीर बिल्कुल अलग ही दिखा रहे हैं। इन आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है जैसे भाजपा चीन से व्यापार करने के लिए ही सत्ता में आई है। चीनी सामान के बढ़ते आयात पर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।

चीन के हित का काम कर रहे नरेंद्र मोदी

कांग्रेस ने X पोस्ट में लिखा, “नरेंद्र मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं। इसकी गवाही आंकड़े देते हैं। चीन 2024-25 में भारत को करीब 101 अरब डॉलर का सामान बेचेगा। यह सभी सामान चीन की धरती पर बन रहा है और भारत में बेचा जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान, किसानों के लिए खाद, दवाइयों के लिए कच्चा माल, फोन, कंप्यूटर, प्लास्टिक से जुड़े सामान और जरूरत की हर छोटी-बड़ी चीज शामिल है।”

Chinese imports surge: आयात एक साल में 11% से ज्यादा बढ़ा

कांग्रेस ने आगे लिखा, “आप कह सकते हैं- चीन अपने सामानों की वजह से हमारे घरों में घुसा हुआ है और ये सब इसलिए है क्योंकि – ‘मोदी है तो मुमकिन है’। हर साल चीन से आने वाले सामान की खेप बढ़ती जा रही है, जैसे – अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक चीन से 95 अरब डॉलर का सामान भारत आया है। वहीं, अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक चीन से 85 अरब डॉलर का सामान भारत आया था। मतलब, चीन से आयात एक साल में 11% से ज्यादा बढ़ गया।”

मोदी हर मोर्चे पर FAIL

कांग्रेस ने अपनी ऑफिशियल X पोस्ट में लिखा, “चीन से भारत सामान तो खूब खरीद रहा है, लेकिन चीन को कुछ खास बेच नहीं रहा है। इसकी वजह से भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 83 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। साफ है- नरेंद्र मोदी की चीन को ‘लाल आंख’ दिखाने की बात खोखली थी। इसके उलट वे चीन को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं। PM मोदी की देशविरोधी नीतियों से जहां चीन मालामाल हुआ जा रहा है, वहीं भारत की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो रही है। मोदी हर मोर्चे पर FAIL हैं।”

चीन से बढ़ रहे व्यापार को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए गए सवालों पर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *