CAG Report: दिल्ली को 2,000 करोड़ का नुकसान – आतिशी

CAG Report
दिल्ली विधानसभा चुनाव के पहले से ही आम आदमी पार्टी CAG Report पर भाजपा को घेर रही है। अब CAG Report सामने आ गई है, जिसके आते ही AAP नेताओं ने बीजेपी पर तीखा हमला बोल दिया है। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “Old Excise Policy के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब Smuggle होकर आ रही थी।”
Old Excise Policy से सरकार को नुकसान
AAP नेता आतिशी ने कहा, “CAG Report दिखा रही है कि किस तरह से Old Excise Policy से सरकार को नुकसान हो रहा था। Old Excise Policy के कारण उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब Smuggle होकर आ रही थी। सब जानते हैं कि वहां किसकी सरकार है।”
AAP ने हमेशा ही Old Excise Policy में हो रहे भ्रष्टाचार को दिल्ली वालों के सामने रखा
आतिशी जी ने कहा, “AAP ने बताया कि कैसे उत्तर प्रदेश और हरियाणा से शराब स्मगल होकर दिल्ली में आती रही, आज कैग रिपोर्ट ने भी इस पर मुहर लगा दी। ओल्ड एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार दो तरीके से होता है। सरकार के पास पैसा हर बॉटल के हिसाब से आता था, प्रति बॉटल जब एक्साइज Calculate होता था तो शराब के ठेकेदार 28% कम बोतल Calcluate कर फर्जीवाड़ा करते थे। कैग रिपोर्ट बता रही है कि जिनके पास ठेके थे वहां से Black Marketing हो रही थी और सरकार को रेवन्यू का घाटा हो रहा था। पूरी दिल्ली जानती है कि वो ठेकेदार किन पार्टियों से जुड़े हुए थे।”
Black Marketing रोकने और खजाना बढ़ाने के तरीके
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, “CAG रिपोर्ट बता रही है कि AAP सरकार की New Excise Policy में पारदर्शिता थी, Black Marketing रोकने और खजाना बढ़ाने के तरीके थे। यही पॉलिसी पंजाब में लागू हुई तो पंजाब का Excise Revenue एक साल में ही बढ़ गया। 2021-2022: 6,158 Crore, New Excise Policy: 8,841 Crore, 2025 में जो बढ़कर 10,146 Crore हो जाएगा।”
दिल्ली को 2,000 करोड़ का नुकसान
AAP नेता आतिशी ने कहा, “दिल्ली को 2,000 करोड़ का नुकसान 3 लोगों की वजह से हुआ। LG, CBI, ED. हमारी माँग है कि CAG Report के आधार पर इन तीनों की जाँच हो कि क्यों इस policy को रोककर सरकार को 2,000 Crore का नुक़सान करवाया गया।”
आतिशी के द्वारा उठाए गए सवालों पर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।