जुमले के कारखाने के सरदार मोदी और हिमंता बिस्वा सरमा रीजनल मैनेजर

0
हिमंता बिस्वा सरमा

हिमंता बिस्वा सरमा

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने पीएम मोदी के असम दौरे पर करारा हमला बोला है। आपको बता दें, पीएम मोदी असम में “एडवांटेज असम” व्यावसायिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं। गौरव गोगोई ने बीजेपी को जुमलों का कारखाना बताया है और कहा “अगर जुमले के कारखाने के सरदार नरेंद्र मोदी हैं, तो हिमंता बिस्वा सरमा इस कारखाने के रीजनल मैनेजर हैं।”

न खाऊंगा और न खाने दूंगा

गौरव गोगोई ने आगे कहा, “पूरा देश जानता है कि BJP ‘जुमलों का कारखाना’ है। अगर जुमले के कारखाने के सरदार नरेंद्र मोदी हैं- तो हिमंता बिस्वा सरमा इस कारखाने के रीजनल मैनेजर हैं। PM मोदी कहते हैं- ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’, लेकिन असम में CM के परिवारों ने हर जिले में जमीनें खाई हैं। नरेंद्र मोदी खुद को फकीर बताते हैं, लेकिन उनके आसपास ऐसे लोगों का जमावड़ा लगा है, जिनका विकास होता ही जा रहा है।”

पैसों और झूठ-अफवाह पर निर्भर

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, “हिमंता बिस्वा सरमा जिस तरह से पुलिस प्रशासन, कोयला से आए हुए पैसों और झूठ-अफवाह पर निर्भर हैं। इससे पता चलता है कि वे डरे हुए हैं, उनकी आंखों में खौफ है और उनकी स्थिति कमजोर है। हिमंता बिस्वा सरमा जिस तरह 2021 में सर्वानंद सोनोवाल को चालाकी से हटाकर खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ गए थे। आने वाले महीनों में उनके साथ भी वही होने वाला है।”

ब्रांड एंबेसडर हिमंता बिस्वा सरमा

लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा, “हिमंता बिस्वा सरमा के मन में यह खौफ है कि 12 महीने बाद होने वाले चुनाव में उन्हें विपक्ष में बैठने का मौका मिलेगा। हिमंता बिस्वा सरमा जब विपक्ष में बैठेंगे, तब जनता के आक्रोश और उनकी नाराजगी का सामना करने के लिए उन्हें पुलिस की सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होगी। नरेंद्र मोदी ने ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ का नारा दिया। लेकिन असलियत में एक ऐसी वाशिंग मशीन बनाई, जिसके ब्रांड एंबेसडर हिमंता बिस्वा सरमा हैं, क्योंकि BJP खुद हिमंता पर लगाए गए अपने आरोपों को भूल चुकी है।”

हर तरफ हिंसा और दरार

गौरव गोगोई ने कहा, “क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के CM से सवाल पूछेंगे कि-

  • नॉर्थ-ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस के संयोजक होने के बावजूद, मणिपुर में इस प्रकार की अस्थिरता कैसे हुई?
  • अब क्या उत्तर पूर्वांचल का दायित्व हिमंता बिस्वा सरमा पर नहीं है?
  • मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लग गया, हर तरफ हिंसा और दरार है- क्या ये है उत्तर पूर्वांचल के लिए हिमंता बिस्वा सरमा की चाणक्य नीति?”

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई द्वारा हिमंता बिस्वा सरमा और पीएम मोदी पर उठाए गए सवालों पर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *