अमित शाह जी, दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही है, तो छोड़ दीजिए

0
दिल्ली की क़ानून व्यवस्था

दिल्ली की क़ानून व्यवस्था

आम आदमी पार्टी दिल्ली में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा सरकार को लगातार घेर रही है। हालहीं में घटी कुछ घटनाओं को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पर लिखा “शालीमार बाग की झुग्गी में कुछ दिन पहले एक युवा का क़त्ल कर दिया गया। आज उस पीड़ित परिवार से मिला। वहां सभी लोग बुरी तरह से दहशत में हैं। पुलिस पीड़ित परिवार और लोगों को धमकियां दे रही है। कातिल खुले आम घूम रहे हैं और सबको धमका रहे हैं। अमित शाह जी, अगर दिल्ली की क़ानून व्यवस्था संभल नहीं रही है तो ज़िम्मेदारी छोड़ दीजिए।”

दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा “दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर जब से मैंने दिल्ली के लोगों से मिलने की शुरुआत की है, हर जगह से परेशान लोगों के फ़ोन आ रहे हैं, वो बता रहे हैं कि —‘उनके इलाक़े में भी डर का माहौल है, दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है’। मैं दिल्ली के हर कोने में पहुंचूंगा और दिल्ली की जनता के साथ खड़ा रहूंगा। लोगों की आवाज़ उठाऊंगा।”

क़ानून व्यवस्था कब सुधरेगी?

अरविंद केजरीवाल ने X पोस्ट में लिखा “दिल्ली में बढ़ते स्नैचिंग के मामलों पर भले ही ये रिपोर्ट आज की है लेकिन मैं काफ़ी समय से अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंतित हूं। हैरानी की बात है कि 2023 में रिपोर्ट हुए स्नैचिंग के आधे मामले भी अभी तक सॉल्व नहीं हुए हैं। आज हमारी दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि ये चरमराती हुई कानून व्यवस्था कब सुधरेगी?”

सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री व AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा “कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे। क्राइम के ख़िलाफ़ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी। सबसे ज़रूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है।”

दिल्ली की क़ानून व्यवस्था का समाधान कैसे निकलेगा

AAP नेता केजरीवाल ने X पोस्ट में लिखा “दिल्ली में खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। दिनदहाड़े महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, महिलाएं डरी हुई हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। सड़कों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। व्यापारियों को फिरौती के फोन आ रहे हैं, और बीजेपी कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है। अगर आप समस्या को स्वीकार ही नहीं करोगे तो समाधान कैसे निकलेगा?”

दिल्ली में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप अपनी क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *