Ballia की घटना BJP सरकार की ‘इमेज बचाओ नीति’ के तहत आत्महत्या

0
Ballia

Ballia

Ballia News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया में घटी एक घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। बलिया जिले के नगरा थाना इलाके में एक लड़की के हाथ बांधकर पेड़ पर लटकाने का मामला पुलिस ने आत्महत्या करार दे दिया। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। इसी पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और X पर लिखा, “यूपी पुलिस ने 5 दिन तक इस मामले में जांच का नाटक किया और आखिर में BJP सरकार की ‘इमेज बचाओ नीति’ के तहत इसे आत्महत्या करार दे दिया।”

पुलिस ने 5 दिन तक इस मामले में जांच का नाटक किया

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश के बलिया में एक लड़की का शव पेड़ से लटका मिला था। उसके हाथ पीछे की तरफ बंधे थे और रस्सी के सहारे शव पेड़ से लटका था। यूपी पुलिस ने 5 दिन तक इस मामले में जांच का नाटक किया और आखिर में BJP सरकार की ‘इमेज बचाओ नीति’ के तहत इसे आत्महत्या करार दे दिया। लड़की के घरवाले बिलख रहे हैं, इंसाफ मांग रहे हैं। उनका साफ कहना है कि ये हत्या है। उनकी बेटी को मार कर पेड़ से लटका दिया गया।”

हाथ पीछे बंधे थे, फिर उसने फांसी कैसे लगाई?

कांग्रेस ने X पोस्ट में आगे लिखा, “घर वाले एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि लड़की के हाथ पीछे की ओर बंधे थे, फिर उसने फांसी कैसे लगाई? ये वो वाजिब सवाल है, जिसका जवाब पुलिस के पास नहीं है। पुलिस के पास है तो सिर्फ मामले को रफा-दफा करने की नीयत। ये नीयत उसे यूपी की BJP सरकार से मिली है, जिसकी सोच में ही अपराधियों को बचाना छिपा है। ये एकलौती घटना नहीं है, रोजाना ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिस पर सरकार पर्दा डालने में लगी है। हमारी मांग है कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए।”

Ballia News in Hindi- सीबीआई जांच की मांग

आपको बता दें, यह मामला Ballia District के नगरा थाना इलाके के सरया गुलाब राय गांव का है। मृतक लड़की के पिता का नाम धर्मराज है जो चौकीदार हैं। पुलिस ने जब इस मामले को आत्महत्या बताया तो मृतक लड़की की बहन ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। मृतक लड़की Pooja Chauhan की बहन नेहा चौहान ने कहा, “यह आत्महत्या नहीं है, मेरी बहन को हत्या करके हाथ बांधकर पेड़ से लटकाया गया है। पेड़ बिल्कुल फिसलन भरा और चिकना है। 20 फीट की ऊंचाई से कैसे कोई आत्महत्या कर सकता है, वह भी हाथ बांधकर। पुलिस के खुलासे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, मैं सीबीआई जांच की मांग करती हूं।”

इस मामले पर कांग्रेस और परिजनों द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *