Delhi Budget: बीजेपी का ₹1 लाख करोड़ का बजट केवल हवा-हवाई है – आतिशी

0
Delhi Budget

Delhi Budget

वैसे तो आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा को आजकल अनेक मुद्दों पर लगातार घेर रहे हैं, जैसे – महिलाओं के खाते में 2500 कब आएंगे, फ्री सिलेंडर कब मिलेंगे, लेकिन इस सब के बीच Delhi Budget का मुद्दा आजकल काफी चर्चा में है। दिल्ली के बजट को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “बीजेपी का ₹1 लाख करोड़ का बजट केवल हवा-हवाई है।”

BJP ने लूट-खसोट करके दिल्ली सरकार को ₹13 हज़ार करोड़ के घाटे में डाला

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “बीजेपी का ₹1 लाख करोड़ का बजट केवल हवा-हवाई है। इनके इस हवा-हवाई बजट की हवा केंद्र की बीजेपी सरकार ने ही निकाल दी है। यह बजट ₹1 लाख करोड़ का नहीं मात्र ₹78 हज़ार करोड़ का है। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार देश की इकलौती सरकार थी जो मुनाफे में चलती थी और अब बीजेपी सरकार ने आते ही लूट खसोट शुरू करके ₹13 हज़ार करोड़ के घाटे में डाल दिया है।”

दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से पैसे लेने को लेकर भी बोला बहुत बड़ा झूठ

AAP नेता आतिशी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “दिल्ली सरकार ने कहा कि वह केंद्र सरकार से पैसा लेकर आएगी। इसी केंद्र सरकार ने हमारी सरकार को तो पैसा दिया नहीं था। दिल्ली की BJP सरकार ने बजट में कहा है कि वो ₹1000 करोड़ Central Road Infrastructure Fund से और Government Of India Capital Projects के लिए ₹6000 करोड़ लेगी। लेकिन केंद्र सरकार के बजट में ऐसा कोई जिक्र ही नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने अपने पूरे बजट में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं किया है।”

सरकार द्वारा NSSF से ₹15,000 करोड़ का लोन लेने का दावा करना भी गलत

दिल्ली की पूर्व शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली सरकार अन्य राज्य सरकारों की तरह बैंक आदि से कर्ज नहीं ले सकती है, इसलिए वह NSSF से लोन लेती है। BJP सरकार ₹15,000 करोड़ का लोन लेने का प्लान बना रही है, लेकिन केंद्र सरकार के आंकड़ों और NSSF से लोन लेने के नियमों को देखें तो दिल्ली सरकार केवल ₹5000 करोड़ का ही लोन NSSF से ले सकती है।”

Delhi Budget- BJP सरकार ने पेश किया झूठा और हवा-हवाई बजट

आतिशी ने आगे कहा, “बीजेपी की दिल्ली सरकार ने इस बार बजट के आंकड़ों में झूठ बोला है। पूरा आंकड़ा ही जुमलों पर आधारित है। सरकार ने ₹1 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है लेकिन ये पैसे कैसे आएंगे? इस पर झूठ बोल रही है। BJP सरकार ने Tax Revenue से आने वाली रकम को लेकर भी जनता को गुमराह किया है और इसीलिए सरकार ने Economic Survey पेश नहीं किया।”

Delhi Budget को लेकर AAP द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताज़ा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *