बेरोजगारी युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन BJP रोजगार देने में FAIL है
रोजगार
राहुल गांधी रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर थे। वहां उन्होंने युवाओं और महिलाओं से विस्तृत संवाद किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों की कमी पर चिंता जताई और अन्य मुद्दों पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने युवाओं से कहा, “युवाओं को बिना डरे नरेंद्र मोदी से सवाल पूछना चाहिए कि हम कॉलेज-यूनिवर्सिटी जाते हैं, पैसे लगाकर पढ़ाई करते हैं। इस डिग्री का कोई मतलब क्यों नहीं होता? मोदी जी, आप हमें रोजगार क्यों नहीं दे रहे हैं?”
BJP सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से FAIL साबित हुई
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लालगंज में आयोजित ‘युवा संवाद’ में युवाओं को संबोधित किया। आज देश में बेरोजगारी युवाओं की सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन BJP सरकार रोजगार देने में पूरी तरह से FAIL साबित हुई है। ये सरासर अन्याय है। हम लगातार युवाओं के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे।
नोटबंदी और गलत GST ने छोटे उद्योग खत्म कर दिए
राहुल गांधी ने कहा, “आज हिंदुस्तान का युवा बेरोजगार है। नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत GST लागू कर छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया। अगर युवाओं को रोजगार देना है, तो छोटे व्यापारियों की मदद करनी होगी, GST को बदलना होगा, बैंकों के दरवाजे हिंदुस्तान के उद्यमियों के लिए खोलने होंगे। हिंदुस्तान के सामने दो मुद्दे हैं- बेरोजगारी और महंगाई, जिसकी बात BJP नहीं करती है। उत्तर प्रदेश की BJP सरकार पूरी तरह से फेल है। इसे हटाइए, युवाओं को रोजगार मिलना शुरु हो जाएगा, जैसे कर्नाटक में मिल रहा है।”
प्रधानमंत्री अपने मित्र अडानी से कोई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे?
रायबरेली से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने कहा, “अमेरिका में नरेंद्र मोदी के मित्र अडानी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, लेकिन भारत में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ये देश से जुड़ा बेहद जरूरी मामला है। PM मोदी को इस बारे में बात करनी चाहिए थी। अमेरिका कह रहा है कि अडानी ने भ्रष्टाचार किया है, लेकिन हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री अपने मित्र अडानी से कोई सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं?”
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।