BJP के वोट घोटाले में स्थानीय DM भी शामिल

वोट घोटाले
दिल्ली में 5 फरवरी से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं, जिसके बाद 8 फरवरी को Exit Poll भी होना है। एक तरफ भाजपा आम आदमी पार्टी को घेर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी बीजेपी को वोट घोटाले के साथ-साथ अनेक मुद्दों पर घेर रही है। अरविंद केजरीवाल ने 13 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा।
BJP ने हरियाणा और महाराष्ट्र में धांधली करके चुनाव जीते
वोट घोटाले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी के कई सांसदों के सरकारी बंगले से 30-40 वोट बनाने की Application दी गई हैं। जिन BJP सांसदों के यहां पिछले 10-11 साल से मात्र 2-4 वोट थे, वहां चुनाव के 15-20 दिन पहले 30-40 वोट बनवाने के आवेदन कैसे आ गए। स्थानीय निर्वाचन अधिकारी (DM) भी इन लोगों के Vote बनाने का मन बना चुके हैं। BJP ने हरियाणा और महाराष्ट्र में धांधली करके चुनाव जीते होंगे, लेकिन दिल्ली में ऐसा होने नहीं देंगे।”
दिल्ली चुनाव आयोग ने क़ानून के ख़िलाफ़ जाकर आदेश निकाला
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पटपड़गंज विधानसभा से हमारे उम्मीदवार अवध ओझा जी ने अपना वोट दिल्ली में ट्रांसफर करने का आवेदन 7 जनवरी को किया। कानून के मुताबिक़ 7 जनवरी तक वोट ट्रांसफर कराया जा सकता था और दिल्ली CEO ने इस बाबत आदेश भी जारी किया। लेकिन दिल्ली CEO ने चुपचाप फिर एक आदेश जारी किया और कहा कि अब 6 जनवरी तक ही वोट ट्रांसफर कराया जा सकता है। क्या यह हमारे उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से रोकने की साजिश है।”
BJP जाट समाज को कब OBC लिस्ट में शामिल करेगी
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “केंद्र सरकार के संस्थानों में दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कई बार जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में डालने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया। मैं मोदी जी, अमित शाह और BJP नेताओं से पूछना चाहता हूं कि वे दिल्ली के जाट समाज को OBC लिस्ट में कब डालेंगे?”
क्या भाजपा सरकार द्वारा की जा रही फर्जी वोटों की राजनीति सही है? दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वोट घोटाले को लेकर भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।