Election 2025: BJP सांसदों के सरकारी आवास पर बनवाए जा रहे फर्जी वोट
![Election 2025](https://janmanchbharat.com/wp-content/uploads/2025/01/jmb-web-39-1-1024x576.jpg)
Election 2025
Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में बयानबाजी का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी लगातार भाजपा सरकार को वोट काटने और फर्जी वोट बनाने की राजनीति करने के आरोप में घेर रही है। AAP राजयसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करते हुए कहा, “गाली गलौज पार्टी द्वारा बड़े स्तर पर दिल्ली की वोटर लिस्ट में की जा रही धाँधलियों के बहुत बड़े सबूत देश के सामने रख रहे हैं।”
बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा में फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बीजेपी सांसदों के सरकारी आवास के पते पर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। BJP के देशभर के तमाम सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा में फर्जी वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है।”
चुनावी फ्रॉड करके चुनाव लड़ रही है बीजेपी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, “बीजेपी चुनावी फ्रॉड करके चुनाव लड़ रही है। 8 महीने से प्रवेश वर्मा सांसद आवास पर कब्ज़ा करके बैठे हैं और उसी पते पर वोट बनवाने की एप्लीकेशन दी है। नई दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान जी के सरकारी आवास के पते पर वोट बनवाने का आवेदन दिया गया।”
बढ़ रहे हैं फर्जी वोट बनवाने के आवेदन
AAP नेता संजय सिंह ने आगे कहा, “बीजेपी कितने बड़े स्तर पर कर रही चुनावी फ्रॉड, आप इस आंकड़े से समझिए। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर मात्र 4 वोट थे और अब इन्होंने 33 Vote बनवाने का आवेदन दिया है। 85/112 स्टाफ़ क्वार्टर, लेडी हार्डिंग गोल मार्केट पर लोकसभा चुनाव में मात्र 5 वोट थे और अब 44 वोटों के लिए आवेदन दिए हैं।”
Delhi Election 2025
फर्जी वोटों को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा रखे गए तथ्यों पर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। क्या भाजपा सरकार दिल्ली विधानसभा चुनावों में घोटाला करके जीतने की तैयारी में है? क्या चुनाव आयोग भी इन सभी मुद्दों पर बोलने से बच रहा है? इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।