गाली गलौज पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है, जिसके बाद राजनीतिक दलों में बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। हाल ही में आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा भाजपा सरकार को वोट काटने की राजनीति करने पर घेरा गया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल व संजय सिंह ने भाजपा सरकार को फर्जी वोट बनाने व वोट खरीदने की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए घेरा है।
बीजेपी के सामने चुनाव आयोग भी बेबस
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पोस्ट में लिखा, “कल ही हमने चुनाव आयोग को शिकायत की थी कि खुले आम पैसे बांट रहे हैं, jobs रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, चश्मे बांट रहे हैं। आज खुलेआम चादरें बाँटनी शुरू कर दीं। क्या चुनाव आयोग कुछ करने की हिम्मत कर पाएगा? या बीजेपी के सामने चुनाव आयोग भी बेबस है?”
गाली गलौज पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही
अरविंद केजरीवाल ने AAP नेता संजय सिंह की एक वीडियो को साझा करते हुए X पर लिखा, “गाली गलौज पार्टी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है। इसलिए वो अब पैसे से वोट ख़रीदकर चुनाव लड़ना चाहती है। मीडिया के साथियों ने बताया कि इनकी पार्टी वाले सभी मीडिया वालों को धमका रहे हैं कि संजय सिंह जी की ये प्रेस कांफ्रेंस दिखाई ना जाए। मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया में हर जगह खूब फैला दो और सबको उस पार्टी की सचाई बता दो।”
गाली गलौज पार्टी के नेता खुलेआम लोगों को 1100 रुपए दे रहे हैं
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, “आज संजय सिंह जी ने बेहद विस्फोटक खुलासा किया है। दिल्ली के लोग पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि गाली गलौज पार्टी के कुछ नेता दिल्ली में खुलेआम लोगों को प्रति व्यक्ति 1100 रुपए दे रहे हैं।”
किसी भी हालत में अपना वोट ना बेचें
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने X पर लिखा, “संजय सिंह जी ने इस वीडियो में बताया कि दरअसल इन नेताओं के पास पार्टी से बाँटने के लिए प्रति व्यक्ति 10,000 रुपए आए थे। लेकिन इन नेताओं ने केवल 1100 रुपए ही दिए, बाक़ी रख लिए। क्या ये सच है? इनकी पार्टी बताए कि नेताओं को कितने रुपए दिए गए थे? नेता बताएँ कि उन्होंने कितने बाँटे और कितने रखे? मेरी दिल्ली की जनता को अपील है कि किसी भी हालत में अपना वोट ना बेचें। आपका वोट बेशक़ीमती है, अनमोल है।”
आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा सरकार पर इस मुद्दे को लेकर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।