बीजेपी महिला सम्मान और संजीवनी योजनाओं से बौखला गई है
अरविंद केजरीवाल ने AAP की दिल्ली सरकार की योजनाओं को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा और कहा “महिला सम्मान और संजीवनी योजना की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाई है बीजेपी। लाखों लोगों ने चंद दिनों में इन योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया, जिससे बीजेपी बौखला गई और उसने अपनी हार तय मान ली। अब इन लोगों ने एक फ़र्ज़ी जांच के आदेश दिए हैं। जिससे पता चल रहा है कि बीजेपी कितनी डरी हुई है।”
बीजेपी ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ लागू नहीं होने देगी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “BJP ने आज बता दिया कि अगर वह गलती से भी जीत गई तो ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ लागू नहीं होने देगी। अगर आपने गलती से भी बीजेपी को वोट दे दिया, तो यह लोग फ्री बिजली-पानी, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा जैसी योजनाएं बंद कर देंगे।”
भाजपा सारी सुविधाएं कर देंगी बंद
अरविंद केजरीवाल ने AAP सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं और सुविधाओं पर भाजपा सरकार को घेरते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “BJP का Manifesto है- दिल्लीवालों की फ़्री बिजली-पानी बंद करेंगे। सरकारी स्कूल और अस्पतालों को बर्बाद करेंगे। महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा और बुजुर्गों की मुफ़्त तीर्थयात्रा बंद करेंगे। महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना लागू नहीं होने देंगे।”
तमाम अड़चनों के बाद भी शानदार सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्लीवालों को केजरीवाल पर भरोसा है। मैंने बिजली, पानी फ़्री करने की बात कही थी। इन्होंने वहां भी अड़ंगे लगाए, लेकिन मैंने करके दिखाया। मैंने तमाम अड़चनों के बाद भी शानदार सरकारी स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। अब मैं भगवान के आशीर्वाद से महिला सम्मान और संजीवनी योजना भी लागू करवाकर रहूंगा।”
मुझे चाहे 10 बार जेल जाना पड़े, मैं जाऊंगा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “मुझे चाहे 10 बार जेल जाना पड़े, मैं जाऊंगा लेकिन ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ लागू करवाकर रहूंगा। बीजेपी, अमित शाह और LG साहब हमारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन रोकें, जनता उन्हें इसका जवाब देगी। ये चुनाव दिल्ली की 2 करोड़ जनता और बीजेपी की गंदी राजनीति के बीच है।”
केजरीवाल जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई बातों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।