दिल्ली के लोगों को ख़रीदने की कोशिश करने वाले देश के ग़द्दार हैं
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है और भाजपा सरकार को अनेक मुद्दों पर घेर रही है। आज 14 जनवरी को AAP पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को लेकर तंज कसा।
BJP को लगता है कि वो पैसे, सोने की चेन से दिल्ली वालों को ख़रीद लेंगे
AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोगों को ख़रीदने की कोशिश करने वाले देश के ग़द्दार हैं। BJP को लगता है कि वो पैसे, कंबल, चादर, सोने की चेन से दिल्ली वालों को ख़रीद लेंगे। मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि इनसे पैसे, चादर, सोने की चैन सब ले लो, लेकिन इनको Vote मत देना, इनका सारा पैसा बर्बाद कर दो। इन लोगों को अहंकार हो गया है कि ये देश को खरीद सकते हैं, लेकिन इन्हें दिखा दो इस बार, कि भारत का जनतंत्र बिकाऊ नहीं है, भारत बिकाऊ नहीं है, भारत को खरीदने वाला अभी पैदा नहीं हुआ।”
गाली-गलौज पार्टी ने चुनाव से पहले ही हथियार डाले
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “BJP ने 10,000/व्यक्ति बांटने के लिए भेजे लेकिन BJP उम्मीदवार उसमें भी 9,000 खा गए। कंबल, चादर, जूते बांटने को दिए तो उसमें भी कुछ कॉलोनियों में ही बांटे। अब ये सोने की चेन बांट रहे हैं वो भी सभी को नहीं दे रहे। इसलिए जनता में अब बीजेपी के ख़िलाफ़ काफ़ी रोष है कि सारा पैसा, सोने की चेन, कंबल कहां गए?”
सड़े-गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है
केजरीवाल जी ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए X पर लिखा, “इनके नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं, फ़र्ज़ी वोट बनवाते हैं, फिर भी एक FIR तक दर्ज नहीं होती। लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी जी के ख़िलाफ़ तुरंत FIR हो जाती है। आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के ख़िलाफ़ लड़ रही है। इस सड़े-गले सिस्टम को जनता के साथ मिलकर बदलना है, मिलकर साफ़ करना है।”
आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह के ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क कर लें।