हाथरस में स्कूल की प्रसिद्धि के लिए 9 साल के बच्चे की बलि
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उत्तर प्रदेश में घटी एक खौफनाक घटना का जिक्र करके सरकार को घेरते हुए X पोस्ट में लिखा “उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्कूल की प्रसिद्धि के लिए 9 साल के बच्चे की बलि दे दी गई। क्लास 2 में पढ़ने वाला कृतार्थ हॉस्टल में रह कर पढ़ता था, उसको रात में हॉस्टल से उठा कर इतनी ज़ोर से गला दबाया कि गले की हड्डी टूट गई।”
पढ़ने वाले मासूम बच्चे की निर्मम हत्या
सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में लिखा “इस तंत्र-मंत्र और काला जादू में 5 लोग – दिनेश बघेल, जशोधन, लक्ष्मण सिंह, वीरपाल और रामप्रकाश – शामिल थे। स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल के तांत्रिक पिता जशोधन ने बलि का प्लान बनाया। इस क्लास 2 में पढ़ने वाले मासूम बच्चे की निर्मम हत्या का ज़िम्मेदार कौन है?”
बच्चे स्कूल में सुरक्षित नहीं
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने X पोस्ट में आगे लिखा “क्या हो गया है लोगों को? मति क्यों मर गई है? यह खबर दुखद ही नहीं, ख़तरनाक भी है। हम बच्चों को स्कूल भेजते हैं कि वो वहां सुरक्षित रहेंगे। कि वो वहां पढ़ लिख कर कुछ बन जाएंगे। ना कि किसी तांत्रिक के तंत्र की आहुति चढ़ जाएंगे।”
अंधविश्वास की क़ीमत बहुत महंगी
सुप्रिया श्रीनेत ने X पर आगे लिखा”अपने बच्चों का, अपने आस पास का, अपने समाज का ख़्याल रखिए। अंधविश्वास की क़ीमत बहुत महंगी है, कहीं आपको ना चुकानी पड़ जाए।”
स्कूलों में सुरक्षा कहां है
आज कल बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है तो कहां होंगे। एक तरफ सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ने और उनके भविष्य को चमकाने के लिए शिक्षकों के भरोसे स्कूल भेजते हैं, फिर उसी भरोसे को इतनी बुरी तरह कुचला जाता है कि एक शिक्षक की प्रतिष्ठा पर भी कलंक लग जाता है। क्या आज के माहौल में किसी पर भी भरोसा करना अपने आप को खतरे में डालना है?
सरकार को करने होंगे प्रयास
स्कूल में इस तरह से बच्चों को मारना सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े करता है। क्या सरकार को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास नहीं किए जाने चाहिए? सरकार को जिम्मेदारी के साथ स्कूल के बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं पर शख्त कानून बनाने होंगे, जिससे बच्चों के परिवारों को भी उचित न्याय मिल सके और एक सुरक्षित स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके। बाकी आप इस मामले और बच्चों के लिए शख्त कानून बनने को लेकर अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
इस तरह की ताजा खबर पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें। धन्यवाद!