हरियाणा चुनाव में बात सीट की नहीं जीत की है
हाल हीं में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको देखते हुए सभी पार्टियां चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपनी रणनीति बनाने में लग गई हैं। ऐसे में अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए INDIA गठबंधन की जीत की उम्मीद को जाहिर किया। अखिलेश यादव ने अपनी एक्स पोस्ट से यह साफ कर दिया, कि वे हरियाणा चुनाव में जीत के लिए सीटों पर समझौता करने के लिए भी तैयार हैं। इसका मतलब है हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा INDIA गठबंधन के साथ लड़ने वाली है। अब देखना यह है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर समझौता करेगी और चुनाव में कितना दम दिखाएगी।
INDIA गठबंधन नया इतिहास लिखने में सक्षम
समाजवादी पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक्स पोस्ट में लिखा, “हरियाणा चुनाव में ‘INDIA ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि बात सीट की नहीं जीत की है।”
भाजपा को INDIA गठबंधन हराएगा
अखिलेश यादव ने INDIA गठबंधन की जीत की कल्पना करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी, हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे।”
बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी की नहीं
सपा नेता अखिलेश यादव ने लिखा “बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है, साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे ढकेल दिया है।”
यह त्याग और बलिदान का समय
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट में लिखा “हम मानते हैं कि हमारे या इंडिया एलायंस के किसी भी दल के लिए यह समय अपनी राजनीतिक संभावना तलाशने का नहीं है बल्कि त्याग और बलिदान का है। जनहित के परमार्थ मार्ग पर स्वार्थ के लिए कोई जगह नहीं होती। कुटिल और स्वार्थी लोग कभी भी इतिहास में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकते हैं। ऐसे लोगों की राजनीति को हराने के लिए यह क्षण, अपने से ऊपर उठने का ऐतिहासिक अवसर है।”
हरियाणा के हितों के लिए जरूरी है त्याग
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों को एकजुटता का संदेश देते हुए लिखा “हम हरियाणा के हित के लिए बड़े दिल से, हर त्याग-परित्याग के लिए तैयार हैं। इंडिया एलायंस की पुकार, जनहित में हो बदलाव!”
इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।