जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब कांग्रेस हमारे साथ खड़ी थी

0

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। दोनों पहलवानों ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की जिसके बाद खड़गे ने उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा ‘चक दे इंडिया चक दे हरियाणा’। कांग्रेस में शामिल होते ही दोनों का हरियाणा विधानसभा चुनाव में लड़ना भी तय हो गया है। कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों पहलवानों ने भाजपा पर अपनी भड़ास भी निकाली।

जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था

ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा “कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं, क्योंकि बुरे समय में ही पता चलता है- अपना कौन है। जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तो भाजपा को छोड़कर आप सभी हमारे साथ थे। आप हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे।”

सड़क से संसद तक हक की लड़ाई लड़ने को तैयार

विनेश फोगाट ने भाजपा पर तंज कसते हुए लिखा “मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है।”

भाजपा की आईटी सेल ने कहा मैं नेशनल नहीं खेलना चाहती

फोगाट ने कहा “भारतीय जनता पार्टी की आईटी सेल ने कहा कि मैं नेशनल खेलना चाहती, मैंने नेशनल खेला। उन्होंने कहा की ट्रायल नहीं खेलना चाहती, मैंने ट्रायल भी खेला। उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक नहीं जाना चाहते, मैं वहा भी गई। मैंने पूरी मेहनत की लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा ओलंपिक में जो भी हुआ, कैसे हुआ, मैं विस्तृत बात करूंगी। हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है।”

मेहनत से जमीन पर काम करेंगे

बजरंग पूनिया ने कहा “हमने जितनी मेहनत हमने किसानों और अग्निपथ के लिए की, उतनी ही मेहनत से हम जमीन पर भी काम करेंगे। जिस दिन विनेश हारी उस दिन आईटी सेल सेलिब्रेट कर रही थी।”

खड़गे ने भी एक्स पोस्ट किया

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के साथ फोटो साझा करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात। हमें आप दोनों पर गर्व है।”

क्या होगा हरियाणा विधानसभा चुनाव का नतीजा

जैसा कि अब ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। ऐसे में क्या कांग्रेस का यह फैसला उनको चुनाव में लाभ पहुंचाएगा? क्या दोनों पहलवानों के बल पर पर कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी? अब इन सवालों का जवाब तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस बारे में आप अपनी क्या राय रखते हैं, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।

इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *