‘महंगाई मैन’ मोदी ने महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी

0
महंगाई

महंगाई

लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा “‘महंगाई मैन’ मोदी ने महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ दी है। Consumer Price Index 6% है, वहीं सब्जियों की महंगाई 42.15% पर है। कमर्शियल LPG की कीमत हर महीने बढ़ा दी जा रही है। BJP सरकार वाले महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात में CNG के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। असलियत ये है कि यूपी में CNG की कीमत पेट्रोल से ज्यादा है।”

रूस से तेल खरीदकर 25 बिलियन डॉलर बचाए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा “मोदी सरकार ने कहा कि रूस से तेल खरीदकर हमने 25 बिलियन डॉलर बचाए गए हैं, लेकिन जनता को उसका कोई फायदा नहीं दिया गया। जब कच्चा तेल महंगा होता है तो, आम जनता की जेब से लूट शुरू कर दी जाती है, लेकिन जब कच्चा तेल सस्ता होता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमत कम क्यों नहीं की जाती?”

जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा “नरेंद्र मोदी ने कहा था, जैसे-जैसे रुपया गिरता है, प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा गिरती है। नरेंद्र मोदी को मई-2014 में रुपया 58 रुपए प्रति डॉलर का मिला था। लेकिन नवंबर-2024 तक नरेंद्र मोदी ने उसे 85 के पास पहुंचा दिया। पिछले कुछ हफ्तों में RBI ने रुपए को बचाने के लिए 48 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं, लेकिन उसके बाद भी रुपया संभल नहीं रहा। हमारा Forex reserve अभी कुछ दिनों पहले 704 बिलियन डॉलर था, जो घटकर 656 बिलियन डॉलर हो गया।”

महंगाई की वजह से लोगों के पास कम पैसा है

कांग्रेस नेता सुप्रिया ने कहा “उपभोग हिंदुस्तान की GDP का 60%, यानि दो-तिहाई हिस्सा है, जो गिरकर 5.9% पर आ गया है। उपभोग का सीधा सा मतलब है, लोग कम खरीद रहे हैं, मतलब कम डिमांड है, मतलब लोगों के पास कम पैसा है। लोग जितना कम खरीदेंगे, उतना कम निवेश होगा और उतनी कम नौकरियां बनेंगी। ये कुचक्र चलता रहेगा।”

नौकरियों पर जबरदस्त संकट पड़ा है

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा “मैन्युफैक्चरिंग, फॉरेन ट्रेड, कम निवेश, इन सारी बातों का प्रभाव नौकरियों पर पड़ता है। इस देश की 60%-65% आबादी 35 वर्ष से कम की है। नौकरियों पर जबरदस्त संकट पड़ा है। पिछले साल IT सेक्टर की 1,30,000 नौकरियां खत्म हो गईं। परीक्षाएं रद्द हो रही हैं, सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हुई हैं, IIT-IIM जैसी जगहों पर प्लेसमेंट नहीं हो रहा है।”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या राय रखते हैं हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। इस तरह की ताजा न्यूज अपडेट पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *