मोदी जी, चीन को ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहे हैं!

लाल आंख
भारत और चीन के बीच काफी लंबे समय से सीमा विवाद रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी को घेरते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी जी, आप चीन को ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहे हैं! भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे ख़तरे में डाल रही है।”
चीन को ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी, आप चीन को ‘लाल आंख’ के बजाय ‘लाल सलाम’ की नीति अपना रहे हैं! भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, भौगोलिक सम्प्रभुता एवं अखंडता सर्वोपरि है, मोदी सरकार इसे ख़तरे में डाल रही है। हमारा आरोप बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ है और तथ्यों के आधार पर है। चीन ने अरुणाचल के बॉर्डर पर 90 नए गाँव बसाने शुरू कर दिए हैं, पहले हमारी सीमा पर 628 ऐसे गाँव चीन बसा चुका है, ऐसा समाचार पत्रों का कहना है।”
‘Vibrant Villages Programme’ का ख़ूब प्रचार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी सरकार सीमा पर ‘Vibrant Villages Programme’ का ख़ूब प्रचार करती है, संसद में आपने ख़ूब बढ़ा-चढ़ाकर इसका बखान किया है। लेकिन सच्चाई यह है कि पिछले दो वर्षों में Vibrant Villages Programme’ का 90% फंड खर्च नहीं हुआ है। ये योजना फ़रवरी 2023 में लॉन्च की गई थी और ₹4800 करोड़ आवंटित फंड में से केवल ₹509 करोड़ ही ख़र्च हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में जहाँ 75 गांव सुधारने हैं, वहाँ केंद्र की मोदी सरकार ने ना के बराबर राशि दी है।”
पर्यावरण और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विनाशकारी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “दिसंबर 2024 में, चीन ने ब्रह्मपुत्र नदी पर ‘दुनिया का सबसे बड़ा बाँध’ बनाने की घोषणा की, जो हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, पर्यावरण और उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है। ब्रह्मपुत्र नदी, भारत के मीठे पानी के संसाधनों का 30% हिस्सा है, जिससे इसका प्रवाह, भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”
सरकार की प्राथमिकता PR स्टंट और झूठे विज्ञापन
खड़गे जी ने आगे कहा, “2022 में राज्यसभा में विदेश मंत्रालय के एक जवाब के अनुसार, आपकी सरकार ने कहा कि “मार्च 2021 में, चीन ने अपनी 14वीं पंचवर्षीय योजना को अपनाया, जिसमें ब्रह्मपुत्र नदी के निचले इलाकों में hydropower projects की योजनाओं का उल्लेख है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार को 2021 से ही इस मामले की जानकारी थी, लेकिन फिर भी, आपकी सरकार बिल्कुल चुप रही। बात स्पष्ट है…मोदी जी, आपकी सरकार की प्राथमिकता PR स्टंट और स्वयं के झूठे विज्ञापन हैं, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नहीं!”
मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाए गए सवालों पर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।