विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की गहरी जांच की मांग

0

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट वजन बढ़ने की वजह से ओलंपिक से बाहर हो गईं। उनके ओलंपिक से बाहर होने के बाद विपक्ष के नेता लगातार जांच की मांग कर रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि फाइनल मुकाबले से पहले अचानक वजन बढ़ने और उनके अयोग्य होने के पीछे की असली वजह क्या है? इसकी जांच होनी चाहिए। इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी जांच को मांग की है।

अखिलेश यादव ने की क्यों की गहरी जांच की मांग?

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर गहरी जांच की मांग की। दरअसल विनेश फाइनल मुकाबले से पहले कुछ ग्राम वजन बढ़ने के चलते ओलंपिक से बाहर हो गईं थीं। जहां इसको लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “विनेश फोगाट के फाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है?” उन्होंने आगे कहा, “मुझे ही नहीं सभी देशवासियों को विनेश फोगाट पर गर्व है। उन्होंने हम सभी का मान बढ़ाया है। पूरा देश इस बेटी के साथ खड़ा है।”

टूट गया गोल्ड का सपना

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद उनका गोल्ड का सपना भी टूट गया है। विनेश जैसे ही सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में पहुंची थीं, तो स्वाभाविक रूप से पूरे देश की उम्मीदें उनसे बंध गई थीं। हालांकि अचानक से उनका यह सपना टूटना पीड़ादायक है। अगर वह फाइनल मुकाबला खेलतीं, तो उनके जीतने की भी काफी संभावना थीं।

100 ग्राम ज्यादा वजन की वजह से हुईं अयोग्य घोषित

विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहलवानी के फाइनल मुकाबले से पहले वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया। बता दें कि विनेश ने 50 किग्रा भार वाले रेसलिंग में भाग लिया था और वे फाइनल तक भी पहुंच गई थीं। लेकिन रात भर में उनका वजह 100 ग्राम बढ़ गया। जब उनका वजन नापा गया तो, 50 किग्रा से 100 ग्राम अधिक निकला और इसके बाद उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया।

इस तरह था फाइनल तक पहुंचने का सफर

विनेश फोगाट ने फाइनल का सफर जापान की चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को हराकर की थी। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना वासिलीवना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *