Trump Tariff: हम पर उल्टा Tariff लगा दिया, लेकिन PM ने इसका विरोध तक नहीं किया

0
Trump Tariff

Trump Tariff

Trump Tariff: हाल ही में मोदी जी विदेशी दौरे पर गए थे। उनकी विदेश यात्राओं में अमेरिका भी शामिल था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज हुई बैठक में अपनी पार्टी की रणनीति और मोदी जी के विदेशी दौरे पर चर्चा की। अमेरिका के द्वारा किए गए भारतीयों के साथ बर्ताव और भारत पर बढ़ाए गए टैरिफ के साथ-साथ अनेक मुद्दों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, “आर्थिक मामलों में भी अमेरिका हम पर गहरी चोट कर रहा है। हम पर उलटा Tariff लगा दिया, पर प्रधानमंत्री ने इसका विरोध तक नहीं किया।”

हमारी सरकार अपमान का विरोध जताने में भी विफल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मोदी जी की यात्रा के बावजूद अमेरिका पहले की ही तरह भारतीय नागरिकों को हथकड़ी लगा कर वापिस भेज रहा है। Vegetarian यात्रियों को non-veg खाना दिया गया । हमारी सरकार इस अपमान का ठीक तरीके से विरोध जताने में भी विफल रही।”

साफ़-साफ़ हिंदुस्तान के लोगों का अपमान

Trump Tariff को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “आर्थिक मामलों में भी अमेरिका हम पर गहरी चोट कर रहा है। हम पर उल्टा Tariff लगा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसका विरोध तक नहीं किया। वे हम पर जबरदस्ती घाटे का सौदा थोप रहे हैं, जिसे हमारी सरकार चुपचाप मान ले रही है। ये साफ़-साफ़ हिंदुस्तान और हिंदुस्तान के लोगों का अपमान है।”

चुनाव में Voter List Manipulation का काम बड़े पैमाने पर

बैठक में कांग्रेस सदस्यों से चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारे सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। आप जानते हैं कि इन दिनों चुनाव में Voter List Manipulation का काम बड़े पैमाने पर हो रहा है। इसके बारे में लोक सभा में राहुल गांधी जी ने भी सवाल उठाया। आप सभी को महसूस होगा कि आज कल हमारे समर्थकों के नाम voter list से काट दिए जाते हैं या नाम हटाकर बगल के booth से जोड़ दिया जाता है। BJP की तरफ़ से नए नाम चुनाव के ठीक पहले जोड़े जाते हैं। इस धांधली को हर हाल में रोकना होगा।”

हम लोगों की पहली पसंद बनेंगे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “देश के सामने अनगिनत चुनौतियाँ हैं। महँगाई और बेरोज़गारी स्थायी मसला बना हुआ है। मोदी सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है। अगले 5 साल हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम जनता के मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष और जन आंदोलन करके मुख्य विपक्ष की भूमिका में उभरने का प्रयास करें। इससे ही हम लोगों की पहली पसंद बनेंगे।”

मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उठाए गए सवालों और Trump Tariff पर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *