Delhi Railway Station Stampede: अश्विनी वैष्णव रील बनाने के लिए ठीक हैं, रेलवे के लिए घातक

0
Delhi Railway Station

Delhi Railway Station

Delhi Railway Station Stampede: हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मुद्दे पर रेल मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “रेल मंत्री को जनरल में ठुंसे होने का दर्द, चिलचिलाती गर्मी में टॉयलेट में सफ़र करने की मजबूरी, परीक्षा के लिए भेड़-बकरी की तरह भरकर, लटककर जाने की तकलीफ़ समझनी होगी।”

अंतिम बार रेल से कब चले थे रेल मंत्री?

सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “रेलवे इस देश के आम आदमी की सवारी है। इसलिए रेल मंत्री एक बाबू साहब हो ही नहीं सकते। अंतिम बार रेल से कब चले थे यह निर्लज्ज रेल मंत्री? रेल मंत्री को जनरल में ठुंसे होने का दर्द, चिलचिलाती गर्मी में टॉयलेट में सफ़र करने की मजबूरी, परीक्षा के लिए भेड़-बकरी की तरह भरकर, लटककर जाने की तकलीफ़ समझनी होगी।”

अश्विनी वैष्णव रील बनाने के लिए ठीक

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “फ़ुटओवर ब्रिज की डिज़ाइन पर सीना ठोकने वाले आर्किटेक्ट की नहीं, भारतीय रेलवे को एक संवेदनशील इंसान की ज़रूरत है। क्योंकि रेलवे ‘मित्रों’ के लिए मुनाफ़ाख़ोरी का साधन नहीं, आम जनमानस की बुनियादी ज़रूरत है। अश्विनी वैष्णव रील बनाने के लिए ठीक हैं, लेकिन रेलवे के लिए घातक। वैसे 48 घंटे होने के आए हैं, यह गए किसी रेलवे स्टेशन? मिले किसी पीड़ित परिवार से? लिया किसी घायल का हाल अस्पताल जा कर?”

मोदी सरकार का पूरा तंत्र झूठे लोगों से भरा हुआ – कांग्रेस

Delhi Railway Station Stampede को लेकर कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल X पर लिखा, “मोदी सरकार का पूरा तंत्र झूठे लोगों से भरा हुआ है। ये सब जिम्मेदारी से भागने और मौत के आंकड़े छिपाने में माहिर हैं। जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हुई तो रेल मंत्री ने कहा कि ‘सब कंट्रोल में है’। रेलवे अधिकारी ने कहा कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई, सिर्फ अफवाह है। फिर रेलवे प्रशासन ने कहा कि यात्रियों के एक दूसरे पर गिरने से हादसा हुआ, ट्रेन के प्लेटफॉर्म नहीं बदले गए थे।”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा उठाए गए सवालों पर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *