Prayagraj Sangam Station- सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गई

Prayagraj Sangam Station
Prayagraj Sangam Station To Remain Closed Till Feb 28: महाकुंभ का आयोजन चल रहा है और प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु स्नान के लिए वहां पहुंच रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने अति आवश्यक हैं। हाल ही में 2 हादसे सामने आए हैं जिसमें एक हादसा महाकुंभ में हुआ, जहां कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और अब दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में भी कुछ लोगों की जान चली गई। इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा, “आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?”
सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गई है
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने X पोस्ट में आगे लिखा, “महाकुंभ में संगम के सबसे पास स्थित दारागंज के प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को बंद करके सरकार ने स्वीकार कर लिया है कि वो असफल हो गई है। सरकार का काम प्रशासन, नियंत्रण और प्रबंधन करना होता है न कि बंदी या पाबंदी। जैसे नोटबंदी में जनता हैरान-परेशान हुई थी वैसे ही स्टेशन बंदी से भी होगी।”
प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूँढते हैं
Prayagraj Sangam Station के बंद किए जाने को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने आगे लिखा, “प्रभुत्ववादी भाजपाई आम जनता के दुख में अपना सुख ढूँढते हैं। बाक़ी सरकारें तो जनता के दुखों को कम करने का काम करती हैं, लेकिन भाजपा का डबल इंजन, ‘ट्रबल इंजन’ बनकर ऐसे काम ख़ुद करता है जिससे जनता के दुख-दर्द बढ़ें और जनता अपने में ही उलझी रहे जिससे भाजपाई भ्रष्टाचार की ओर किसी का ध्यान न जाए पाए। आज भीड़ के डर से रेलवे स्टेशन बंद किया है कल को पुलिस स्टेशन भी बंद कर देंगे क्या?”
100 करोड़ लोगों की व्यवस्था?
हाल ही में योगी जी ने कहा था कि महाकुंभ में 40 करोड़ लोग आएंगे लेकिन हमने महाकुंभ के लिए 100 करोड़ लोगों को व्यवस्था की है। लेकिन दो हादसों ने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और यही कारण है कि विपक्ष के द्वारा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। आपको क्या लगता है बीजेपी सरकार द्वारा महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर लापरवाही बरती गई है? क्या महाकुंभ के लिए कड़े इंतजाम होने चाहिए थे? बाकी इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।