Delhi CM Face: बीजेपी के पास एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसे वह दिल्ली का CM बना सकें

0
Delhi CM Face

Delhi CM Face

Delhi CM Face: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुए थे जिसके बाद 8 फरवरी को नतीजे सामने आए थे। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी। भाजपा को चुनाव जीते हुए लगभग 10 दिन हो गए लेकिन अब तक मुख्यमंत्री पद के दावेदार की घोषणा नहीं हुई है जिस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। आतिशी ने कहा, “दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन BJP अपना मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुन पाई है।”

नरेंद्र मोदी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी नहीं है भरोसा

दिल्ली की कार्यरत मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन BJP अपना मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुन पाई है। बीजेपी के पास एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिसे वह दिल्ली का CM बना सकें। नरेंद्र मोदी को अपने 48 विधायकों में से किसी एक पर भी भरोसा नहीं है। उन्हें पता है कि इनमें से कोई भी सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखता है।”

BJP दिल्ली में सरकार नहीं चला सकती है

AAP नेता आतिशी ने आगे कहा,”नरेंद्र मोदी को मालूम है कि उनके 48 में से एक भी विधायक ऐसा नहीं है जो सरकार चला सके। वह केवल दिल्लीवालों का पैसा लूट सकते हैं। BJP के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और प्लान नहीं है। वह सरकार नहीं चला सकते हैं और यह कड़वी सच्चाई चुनाव के तुरंत बाद सामने आ गई है।”

दिल्ली वालों के साथ खड़ी है AAP

आप नेता गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को 43.6% वोट दिए। BJP को AAP से मात्र 2% वोट मिले। BJP ने इन चुनावों में धन-बल, छल, चुनाव आयोग, पुलिस का इस्तेमाल और सत्ता का दुरुपयोग किया लेकिन फिर भी 43.6% दिल्ली वाले AAP के साथ रहे। यह हमारे लिए बेहद संतोष की बात है। अब हमारा गली से लेकर जिला और प्रदेश स्तर का संगठन दिल्ली की जनता के साथ खड़ा रहेगा और उनके काम करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाएगा।”

बीजेपी में Delhi CM Face के लिए चल रही जबरदस्त गुटबाजी

गोपाल राय ने आगे कहा, “दिल्ली चुनाव का परिणाम आए दस दिन हो गए हैं लेकिन बीजेपी अभी तक अपना मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है। यह दिखाता है कि बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा ना ही कल था और ना ही आज है। दिल्ली BJP में जबरदस्त गुटबाजी चल रही है, जिससे यहां अस्थिर सरकार चलती रहेगी।”

AAP नेता आतिशी द्वारा उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *