कांग्रेस और सपा में जातिगत जनगणना को लेकर फिर छिड़ी बहस, अखिलेश ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष

0
कांग्रेस और सपा में जातिगत जनगणना को लेकर फिर छिड़ी बहस, अखिलेश ने किया कांग्रेस पर कटाक्ष

बिहार में हुई जातिगत जनगणना के बाद पूरे देश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने का वादा किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के खिलाफ जातिगत जनगणना को लेकर बयान दे रही हैं। जहां समाजवादी पार्टी का कहना है कि कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग एक चमत्कार है। अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस पार्टी पर आजादी के बाद जातिगत जनगणना न कराए जाने के भी आरोप लगाए।

राहुल गांधी ने दिया था बयान

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान सांसद राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना की बात की थी। उन्होंने देश को एक-रे बताते हुए कहा था कि जातिगत जनगणना से देश में दलितों, आदिवासियों और ओबीसी की स्थिति का पता चलेगा। वहीं अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा “अब बीमारी बढ़ गई है। अब एक्सरे नहीं, सीटी स्कैन और एमआरआई की जरूरत है।”

अखिलेश यादव ने दिया बयान

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना को लेकर कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए सवाल उठाया है कि आखिर कांग्रेस पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना पहले क्यों नहीं कराई गई? उन्होंने कहा कि “कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने आजादी के बाद कभी जातीय जनगणना नहीं कराई। लोकसभा में नेताजी, शरद यादव, लालू यादव जी जब जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे, तब कांग्रेस ने जातिगत जनगणना नहीं कराई।” अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी पर ट्रेडिशनल वोट बैंक पाने का आरोप लगाते हुए कहा “आज कांग्रेस क्यों जातीय जनगणना की बात कर रही है, क्योंकि वो जानते हैं कि आज उनका ट्रेडिशनल वोट उनके पास नहीं है।” अखिलेश यादव ने पिछड़े दलित और आदिवासियों को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा “अब वो पिछड़े, दलित और आदिवासियों की तरफ देख रहे हैं, वो भी जानते हैं आजादी के बाद उन्होंने धोखा दिया, इसलिए वो उनके साथ नहीं हैं।”

आपस में भिड़ रहा इंडिया गठबंधन

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच जातिगत जनगणना और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर हो रही बहस को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आम जनता का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले ही इंडिया गठबंधन आपस में लड़ रहा है, तो वह लोकसभा चुनाव में एक साथ कैसे होगा? वहीं आम जनता ने जातिगत जनगणना को लेकर भी सवाल पूछते हुए कहा कि यह मांग लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही क्यों की जा रही है ?इससे पहले जातिगत जनगणना को लेकर जिक्र क्यों नहीं किया गया?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *