प्रियंका गांधी के “कद में छोटे” वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार, बताया पार्टी टाइम लीडर

0
प्रियंका गांधी के कद में छोटे वाले बयान पर सिंधिया का पलटवार बताया पार्टी टाइम लीडर

विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा में बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कल यानी कि 17 नवंबर को एक ही चरण में संपन्न हो गया है। चुनाव संपन्न होने के बाद भी भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोंक झोंक बनी हुई है। चुनाव से पहले कांग्रेस की नेत्री प्रियंका गांधी ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए उन्हें छोटे कद का नेता करार दिया था। जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें पार्ट टाइम लीडर बताया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया पलटवार

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा “काबिलियत को कद से तोलने वाले अहंकार का पाठ पढ़ाने से पहले कृपया आइने में झांक लें।” ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रियंका गांधी को पार्ट टाइम लीडर बताते हुए मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया होने का बयान दिया। उन्होंने कहा “सिंधिया परिवार ने भ्रष्टाचारियों और वादाखिलाफियों के शासन को बार-बार बदला है और एक बार फिर जनता मध्य प्रदेश से आपका सूपड़ा साफ करने जा रही है।”

प्रियंका गांधी ने दिया था बयान

कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए बयान दिया था ‘‘क्या है कि वो (ज्योतिरादित्य सिंधिया) कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में तो भई, वाह भई वाह।” इस दौरान प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विश्वास घात करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा “सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा बहुत अच्छे से निभाई है। विश्वासघात बहुतों ने किया है, लेकिन इन्होंने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ धोखा किया है। आपकी पीठ में छुरा घोंपा है। बनी बनाई सरकार को गिरा दिया। बनी बनी बनाई सरकार आपकी थी आपने वोट किया था। आप ही के साथ धोखा हुआ है।”

सिंधिया और प्रियंका के बयान को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियंका गांधी के बयान पर आम जनता भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रही है। एक तरफ लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि कांग्रेस छोड़कर उन्होंने गद्दारी की है। वहीं दूसरी तरफ आम जनता प्रियंका गांधी के बयान की निंदा करते हुए कह रही है कि कांग्रेस जिस सिंधिया राजपरिवार पर उंगली उठा रही है, उस परिवार की बराबरी ये कभी नहीं कर पायेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *