लोगों को दिखा राहुल गांधी का अलग अंदाज, केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं को पिलाई चाय
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी का अब एक नया और अलग अंदाज देखने को मिला है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दिन यानि रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे। जहां केदारनाथ में उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने हाथ से चाय पिलाई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने जब उनकी तस्वीरें साझा की, तो उनकी तस्वीरों पर तंज कसने के साथ-साथ तारीफ करने वालों की भी लाइन लग गई।
केदारनाथ में 3 दिन का है कार्यक्रम
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी का केदारनाथ में तीन दिन का दौरा है। हालांकि कांग्रेस ने बताया कि यह राहुल गांधी का आध्यात्मिक दौरा है। राहुल गांधी जब केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे, तो उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन व पूजा की। हर हर महादेव।”
शाम की आरती के बाद बांटी चाय
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केदारनाथ धाम पहुंचने के बाद भक्तिमय अंदाज में दिखे। सामने आई तस्वीरों में वह माथे पर तिलक और गले में माला पहने हुए नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने शाम की आरती के बाद धाम में दर्शन के लिए खड़े पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं को चाय पिलाई। जहां राहुल गांधी के इस सेवाभाव को लोग आध्यात्मिक रूप से जोड़ रहे हैं।
तंज कसते हुए नजर आए लोग
केदारनाथ धाम पहुंचने की तस्वीरें सामने आने के बाद राहुल गांधी को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। जहां कई लोग उन पर तंज भी कसते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों को यह दिखा रहे हैं कि सनातन धर्म में उनकी कितनी श्रद्धा है। लोगों ने तंज कसते हुए आगे कहा कि राहुल गांधी हिंदुओं का वोट पाना चाहते हैं, इसलिए वह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए गए हैं।
राहुल गांधी की जमकर हुई तारीफ
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की केदारनाथ धाम में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को चाय पिलाने की तस्वीरें जैसे ही सामने आई, तो राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी होने लगी। एक तरफ कई लोग राहुल गांधी पर तंज कस रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग राहुल गांधी की तारीफ भी कर रहे थे। कई लोगों का कहना है कि राहुल गांधी देश को जोड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा भी की थी।