सपा और कांग्रेस में फिर छिड़ी बहस, कांग्रेस को समाजवादी पार्टी ने याद दिलाए सारे अहसान
समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के बीच छिड़ी बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी को वह सारे एहसान याद दिला दिए हैं, जो बीते वर्षों में दोनों पार्टियों के बीच सीटों को लेकर हुए हैं। दरअसल दोनों पार्टियों के बीच बहस की शुरुआत मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से हुई, जहां समाजवादी पार्टी को उम्मीद थी कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा को गठबंधन में शामिल कर सीट प्रदान देगी। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने ऐसा नहीं किया।
सपा ने किया बड़ा हमला
समाजवादी पार्टी के नेता राजीव राय ने कांग्रेस पार्टी को पुराने एहसान याद दिलाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एक पोस्ट डाला है, जहां पोस्ट में राजीव राय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी को मेंशन किया है। उन्होंने कहा है “क्या आपके प्रवक्ता को इतना भी नहीं पता कि समाजवादी थाली में छेद नहीं करते।” उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा है कि समाजवादी पार्टी ने तो बीजेपी को रोकने के लिए अपनी थाली से भी खाना निकाल कर कांग्रेस को कई बार दिया है।
सीटों को लेकर भी किया जिक्र
सपा नेता राजीव राय ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए सीटों को लेकर भी जिक्र किया। सपा नेता ने 2009 में यूपीए सरकार के समर्थन से लेकर 2017 के विधानसभा चुनाव में गठबंधन तक को लेकर निशाना साधते हुए कहा “2009 में ही आपकी सरकार गिर गई होती, 2017 में 106 सीटें दी, ख़ामियाज़ा हम झेले।”
दोनों पार्टियों के बीच बढ़ती जा रही दूरियां
कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी में जिस प्रकार की बयानबाजी हो रही है, उससे दोनों पार्टियों के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। अगर लोकसभा चुनाव तक सब कुछ ठीक नहीं हुआ, तो दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव में अलग-अलग भी उतर सकती हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा भी गया है कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले सब कुछ ठीक नहीं हुआ, तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के गढ़ रायबरेली और अमेठी से सपा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।