स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया किनारा

0
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया किनारा

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा मां लक्ष्मी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सपा मुखिया ने भी किनारा कर लिया है। बता दें कि सपा नेता ने मां लक्ष्मी के स्वरूप को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। यह पहला मौका नहीं था, जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी स्वामी प्रसाद हिंदू देवी देवताओं को लेकर विवादित बयान देते रहे हैं। वहीं जब इसको लेकर सपा मुखिया से बात की गई, तो उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

अखिलेश यादव ने बनाई दूरी

सपा मुखिया अखिलेश यादव से जब मीडिया कर्मियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान को लेकर सवाल पूछा, तो अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा “सपा का धर्म को लेकर साफ मानना है कि किसी भी धर्म को लेकर कोई बात नहीं रखनी है।” सपा मुखिया ने मीडिया कर्मियों से भी ऐसे विवादित बयानों को ना दिखाने की अपील की। उन्होंने कहा “यदि कोई धर्म को लेकर ऐसे बयान दे रहा है, तो आप मत दिखाओ और न छापो। आपकी भी जिम्मेदारी है, आप सवाल धर्म को लेकर न पूछो और न ऐसे बयान की खबर दिखाओ।”

मां लक्ष्मी के स्वरूप पर उठाए थे सवाल

स्वामी प्रसाद मौर्य ने दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए उनके स्वरूप पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था “पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है। चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ, तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है?”

लोगों ने की सपा नेता की निंदा

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भले ही अखिलेश यादव ने कोई टिप्पणी ना की हो, लेकिन प्रदेश की जनता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की खूब निंदा कर रही है। प्रदेश की जनता का कहना है कि आखिर स्वामी प्रसाद मौर्य को हिंदू धर्म पर सवाल उठाने का हक किसने प्रदान किया ? वहीं प्रदेश की जनता सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कार्यवाही किए जाने की भी मांग कर रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *