भारत में जातिगत जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे – राहुल गांधी

0
जातिगत जनगणना

जातिगत जनगणना

कांग्रेस पार्टी के लिए जातिगत जनगणना का मुद्दा शुरुआत से ही बड़ा मुद्दा रहा है। कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना कराने को लेकर अक्सर बयान देती रहती है और भाजपा को जातिगत जनगणना न कराने पर घेरती रहती है। एक बार फिर राहुल गांधी ने तेलंगाना जहां कांग्रेस की सरकार है वहां का उदाहरण देकर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, “तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है। भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे।”

तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “कांग्रेस सरकार ने तेलंगाना में OBC आरक्षण बढ़ाने का वादा पूरा कर दिया है। राज्य में वैज्ञानिक तरीके से हुई जातिगत गिनती से मिली OBC समुदाय की वास्तविक संख्या स्वीकार की गई और शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उनकी समान भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा में 42% आरक्षण का बिल पारित किया गया है।”

आरक्षण पर से 50% की दीवार भी गिरा दी गई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “सामाजिक न्याय की दिशा में यह वाकई एक क्रांतिकारी कदम है जिसके द्वारा राज्य में आरक्षण पर से 50% की दीवार भी गिरा दी गई है। जातिगत सर्वेक्षण के डेटा से हर समुदाय के सामाजिक और आर्थिक हालात का विश्लेषण कर ऐसी नीतियां बनाई जाएंगी जिनसे सबकी बेहतरी सुनिश्चित हो। तेलंगाना सरकार ने इसके लिए एक इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट ग्रुप भी बनाया है।”

भारत में जातिगत जनगणना हो कर रहेगी

रायबरेली से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं लगातार कह रहा हूं कि X-ray – यानी जातिगत जनगणना – से ही पिछड़े और वंचित समुदायों को उनका उचित हक़ मिल सकता है। तेलंगाना ने रास्ता दिखा दिया है, यही पूरे देश की ज़रूरत है। भारत में जाति जनगणना हो कर रहेगी, हम करवाकर रहेंगे।”

अनुपात के अनुसार आरक्षण सुनिश्चित

तेलंगाना में कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराकर अपना वादा पूरा किया है। राहुल गांधी का कहना है कि उन्हें पूरे देश में जातिगत जनगणना करवानी है और उसी अनुपात के अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करना है। कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर आप क्या सोचते हैं? क्या पूरे देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए? आप अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हैं। ऐसे ताजा समाचार पाने के लिए हमारी वेबसाइट को ध्यान में रखें या बुकमार्क करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *