दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की CBI मामले में 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
दिल्ली आबकारी नीति के कथित घोटाले से जुड़े CBI की गिरफ्तारी वाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि अब केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है। दरअसल बीते दिन सीएम केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया। वहीं अब इस फैसले के बाद केजरीवाल ऊपरी अदालत में याचिका डाल सकते हैं।
ईडी मामले में मिल चुकी है जमानत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई वाले मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। हालांकि इससे पहले उन्हें ईडी मामले में जमानत मिल चुकी है। दरअसल, ईडी के मामले को लेकर सीएम केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली थी। जहां याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी वह बाहर नहीं आ सके, क्योंकि उन्हें जमानत ईडी वाले मामले में मिली थी, लेकिन सीबीआई वाला मामला अटका हुआ था, जिसके चलते वह बाहर नहीं आ सके।
अब आगे की क्या होगी रणनीति?
सीबीआई वाले मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को जमानत न मिलने से अब वह सवाल यह है कि उनकी आगे की रणनीति क्या होगी? दरअसल इसका जवाब आम आदमी पार्टी द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। पार्टी का कहना है कि केजरीवाल CBI द्वारा अपनी गिरफ्तारी को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे और साथ ही जमानत के लिए अपील भी करेंगे।
आम आदमी पार्टी कर रही जमानत की मांग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर साजिश का आरोप लगाते हुए जमानत की भी मांग की जा रही है। बीते दिनों दिल्ली में प्रदर्शन करके भी आप नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग को दोहराया था। हालांकि अभी तक भी उनकी जमानत को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है। जब तक सीबीआई वाले मामले में उन्हें जमानत नहीं मिल जाती है, तब तक उनका बाहर आना मुश्किल है।