“देश को जोड़ने का नहीं, बांटने का काम कर रही है सरकार”, वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर बोले ओवैसी

0

आज लोकसभा में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पेश किया गया। हालांकि इस विधेयक के पेश होते ही विपक्ष ने‌ इसके विरोध में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष का कहना है कि इस विधेयक से केंद्र सरकार देश को बांटना चाहती है। लोकसभा में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, सपा मुखिया और अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने जमकर इस विधेयक का विरोध किया। अखिलेश यादव ने इस विधेयक को सोची समझी राजनीति का हिस्सा बताया। वहीं ओवैसी ने इसे देश को बांटने वाला विधेयक बताया। इसके साथ ही के.सी. वेणुगोपाल ने इस विधेयक को संविधान पर हमला बताया।

ओवैसी ने लगाया देश को बांटने का आरोप

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध करते हुए इसे संविधान के सिद्धातों का उल्लंघन बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर देश को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के सिद्धांतों का उल्लंघन करता है। यह विधेयक भेदभावपूर्ण और मनमाना दोनों है। इस विधेयक को लाकर आप (केंद्र सरकार) देश को जोड़ने का नहीं, बल्कि बांटने का काम कर रहे हैं। यह विधेयक इस बात का सबूत है कि आप मुसलमानों के दुश्मन हैं।”

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने विधेयक को बताया संविधान पर हमला

कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने भी लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का जमकर विरोध किया। उन्होंने इस विधेयक को संविधान पर हमला बताते हुए कहा, “यह विधेयक संविधान पर एक मौलिक हमला है। इस विधेयक के माध्यम से वे यह प्रावधान कर रहे हैं कि गैर-मुस्लिम भी वक्फ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य होंगे। यह धर्म की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। इसके बाद ईसाइयों, फिर जैनियों का नंबर आएगा। भारत के लोग अब इस तरह की विभाजनकारी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

अखिलेश ने सोची समझी राजनीति दिया करार

सपा मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भी लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए इसे सोची समझी राजनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा, “यह बिल जो पेश किया जा रहा है, वो बहुत सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है। अध्यक्ष महोदय, मैंने लॉबी में सुना कि आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं।”

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *