भाजपा के पापों का मटका अब फूटेगा, कांग्रेस निकालेगी यात्रा

0

कांग्रेस पार्टी गुजरात में हुए हादसों को लेकर एक पदयात्रा निकालने की शुरुआत कर रही है। आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर यह यात्रा शुरू की जाएगी। यह पदयात्रा करीब 300 किलोमीटर लंबी होने वाली है जो मोरबी से लेकर गांधीनगर तक की जाएगी। इस पदयात्रा में कुछ जगहों पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकते हैं। इस प्रस्तावित यात्रा में एक मटका भी साथ रखा जाएगा, जिस मटके का नाम ‘बीजेपी का पाप का मटका’ रखा गया है।


पद यात्रा कहां से कहां तक जाएगी?

कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई ने कहा, कि यह यात्रा 9 अगस्त को मोरबी से शुरू होकर टंकारा पहुंचेगी, उसके बाद 11 तारीख की शाम तक है यह राजकोट पहुंचेगी और उसी शाम राजकोट के टीआरपी गेमज़ोन स्थल पर एक शोक सभा आयोजित की जाएगी। 12 तारीख को यह यात्रा राजकोट के मुख्य मार्गों से निकलते हुए 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन जब यात्रा सुरेंद्रनगर पहुंचेगी, तो वहां ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। फिर 22, 23 अगस्त में यह यात्रा अहमदाबाद से गांधीनगर पहुंचेगी।


गुजरात के चार बड़े हादसे

लालजी भाई देसाई ने कहा कि गुजरात प्रदेश में चार बड़े हादसे हुए हैं, जिसमें न सिर्फ भ्रष्ट्राचार हुआ है, बल्कि इनके तार कहीं न कहीं बीजेपी से जुड़े हुए हैं।’ इनमें पांच साल पूर्व सूरत जिले में हुआ तक्षशिला आर्केड आगजनी हादसा शामिल है, जिसमें 22 छात्रों की मृत्यु हुई थी और 19 छात्र घायल हुए थे, मोरबी पुल हादसा जिसमें करीब 141 लोग मरे थे, वडोदरा जिले के हरणी झील में नाव हादसा जिसमें 12 छात्र और 2 शिक्षक समेत कुल 14 लोग मरे थे, वहीं कुछ महीने पहले राजकोट जिले में हुआ गेमिंग जोन हादसा भी प्रमुख रूप से शामिल है। सभी घटनाओं में महीने नहीं बल्कि सालों बीत चुके हैं लेकिन उनके परिजनों और परिवारजनों को न्याय नहीं मिला है। जिसको लेकर इस यात्रा का आरंभ किया जा रहा है।


भाजपा का पाप का मटका

इस पदयात्रा का स्वागत ढोल, नगाड़ों से नहीं बल्कि सूत और मोतियों से जगह-जगह किया जाएगा। इस यात्रा में एक मटका भी साथ रखा जाएगा, जिस मटके का नाम ‘बीजेपी का पाप का मटका’ रखा गया है। यात्रा के अंत में घड़े को फोड़कर यह संदेश दिया जाएगा कि भाजपा के पापों का घड़ा भर चुका है और अब उनकी यह पाप वाली राजनीति अब ज्यादा नहीं चलने वाली है।


100 लोग रोज होंगे यात्रा में शामिल

इस यात्रा में प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोग शामिल होंगे, जिसमें लालजी भाई देसाई से लेकर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और हादसों में पीड़ित हुए लोगों लोग और उनके परिजन भी शामिल होंगे। यह यात्रा मोरबी हैंगिंग ब्रिज हादसे के पीड़ितों के परिवारों, राजकोट अग्निकांड के पीड़ितों के परिवारों के साथ आयोजित की जाएगी। यात्रा में कई जगह पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों के एक साथ शामिल होने की भी संभावना है।


रोज सुबह झंडा फहरा कर की जाएगी शुरुआत

यात्रा की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराकर मोरबी के सस्पेंशन ब्रिज से सुबह 9 बजे से होने वाली है। पूरी यात्रा के दौरान प्रतिदिन सुबह तिरंगा फहराया जाएगा, उसके बाद यात्रा में आगे बढ़ेगी। इस पदयात्रा में करीब 100 लोग रोजाना 20 से 25 किलोमीटर तक चलने वाले हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *