मोदी जी, माफ़ी मांगनी है तो दिल से मांगिए

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज की मूर्ति गिर जाने को लेकर तंज कसते हुए एक्स पोस्ट में लिखा “मोदी जी, माफ़ी मांगनी है ना तो दिल से मांगिए, सबसे पहले माफ़ी मांगिए। असलियत यह है कि अगर महाराष्ट्र में चुनाव ना होता तो आप मणिपुर की तरह वहां भी मुंह मोड़ कर ना देखते आपके गुनाहों की माफ़ी नहीं है।”
माफी नहीं ढोंग किया – कांग्रेस
कांग्रेस ने एक्स पोस्ट में लिखा “लेकिन यह माफी नहीं ढोंग है। अगर मोदी वाकई में अपने इस अक्ष्म्य पाप के लिए माफी मांग रहे हैं, तो वे महाराष्ट्र के CM और डिप्टी CM को अपने पद से हटाएं। साथ ही इस प्रोजेक्ट में जिन लोगों की संलिप्तता थी, उनपर कड़ी कार्रवाई करें। राजे का ये अपमान महाराष्ट्र न भूलेगा, न माफ करेगा।”
मात्र 8 महीने में गिर गई प्रतिमा
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण 4 दिसंबर 2023 को पीएम मोदी द्वारा किया गया था। लेकिन यह मूर्ति ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई। मात्र 8 महीने के अंदर ही 26 अगस्त 2024 को यह मूर्ति गिर गई। जिससे स्पष्ट होता है कि इस महान नायक की मूर्ति को बनाने में भी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है।
सुप्रिया श्रीनेत ने और भी बहुत सारे मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को घेरते हुए एक्स पोस्ट में लिखा
“1. देश के बेरोज़गार युवाओं से जिन पर की जुमलों की बौछार
- हर व्यक्ति से जिसकी कमर महंगाई से तोड़ी
- हर भारतीय से जिसके सांस लेने को छोड़ हर चीज़ पर टैक्स लगाया
- उस हर महिला से जिसके साथ अपराध हुआ क्योंकि आप संरक्षण दरिंदों को देते रहे
- किसानों से जिनकी शहादत होती रही और आप दिल्ली के रास्ते रोके रहे
- मज़दूरों से जिनको पैदल चलने पर मजबूर किया
- छोटे उद्योगों से, कारोबारियों से जिनको अपने मित्र के मोह में चौपट किया
- हर उस इंसान से जिसने किसी अपने को बिना ऑक्सीजन के तड़प तड़प के दम तोड़ते देखा
- मणिपुर से, जिसको ना सिर्फ़ उसके हाल पर छोड़ दिया पर वहां एक बार नहीं गए
- सेना के शूरवीरों से जिनके बलिदान पर चुप रह कर चीन को क्लीन चिट दी
- दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों से जो यातनाएं झेलते रहे और आपको फ़र्क़ नहीं पड़ा
- हर उस हिंदू से जिसके धर्म और आस्था पर आपने भोंडा ढोंग किया
- हर उस मुसलमान से जिसके ख़िलाफ़ ज़हर उगला”
क्या भाजपा महान नायकों की मूर्ति बनाने में भ्रष्टाचार कर रही है? क्या बीजेपी ने इस प्रतिमा की तरह और प्रतिमाओं में भी भ्रष्टाचार किया होगा? आप इस बारे में अपनी क्या राय रखते हैं हमें कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें। फिर मिलेंगे किसी ताजी न्यूज अपडेट के साथ।